दर्जा बढ़ाने में 6 से 8 महीने का समय लगने का अनुमान – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 28 दिसम्बर- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उपमंडल अस्पताल के रूप में दर्जा बढ़ाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। दर्जा बढ़ाने की प्रक्रिया में छः से आठ महीने का समय लगने का अनुमान है।
श्री विज ने यह जानकारी आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एक प्रश्न के उतर में दी।