कोविड काल के बाद फेफडो पर हो रहा असर

गुरुग्राम 24 दिसंबर – सेक्टर 31 की मार्केट में डॉ सारिका वर्मा के एलर्जीडॉक् क्लिनिक द्वारा लंग फंक्शन कैंप (स्पिरोमेट्री) का आयोजन किया गयाl सेक्टर 31 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बीएस यादव, सचिव अरविंद चड्ढा , तेजपाल बंसल और अन्य पदाधिकारी ने कैंप का उद्घाटन किया और स्पिरोमेट्री टेस्ट भी कियाl 45 से अधिक लोगों ने कैंप का लाभ उठाया।

डॉ सारिका वर्मा ने कहा कोविड काल में फेफडो को सलामत रखना बहुत जरूरी हो गया है l आज जितने लोगों ने जांच कराई उसमें से 50% अधिक लोगों के परिणाम नॉर्मल से कम हैl 3 साल कोविड के बाद लोगो के फेफड़ों में कमजोरी आ रखी हैl रोजाना शाररिक एक्सरसाइज करना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया हैl पुरुष लोग तो फिर भी टहल लेते हैं महिलाओं से खास अनुरोध है अपने लिए समय निकालें और 45 मिनट का कार्डियोवैस्कुलर व्यायाम रोज करें l मध्यम आयु वर्ग की महिलाएं अपना ख्याल नहीं रखती जिसकी वजग से 50 साल की उमर तक उनकी हड्डियां कमजोर हो जाती है, वजन बढ़ जाता है और शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑस्टियोपोरोसिस, आर्थराइटिस जैसी बीमारी घर कर लेती हैंl

डॉ सारिका ने बताया ऐसे कैंप लगतार आगे भी किये जाएंगेl साथ ही यह मशवरा दिया कि जिस तरह कोविड के मामले बढ़ रहे हैं,भीड़-भाड़ वाली जगाओं में ना जाए और बुखार खांसी गला खराब हो तो घर पर ही रहे और बीमारी को फेलने से रोकेl

error: Content is protected !!