विद्यालयों द्वारा पॉलिसी के तहत निर्धारित मानदंडों की अवहेलना पाई जाए तो नियमानुसार उनकी परमिट व आरसी को रद्द किया जाए। उपायुक्त निशांत कुमार यादव

गुरूग्राम, 23 दिसंबर। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की मासिक बैठक के दौरान सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम नियमित रूप से विद्यालयों की चैकिंग करते हुए उन पर नियमानुसार कार्यवाही करें।

आज आयोजित बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम ने विद्यालयों की चैकिंग को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में बताया गया कि जिला में जिन विद्यालयों में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना को लेकर अनियमितता पाई गई उन्हें नोटिस दे दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि यदि इसके उपरांत भी विद्यालयों द्वारा पॉलिसी के तहत निर्धारित मानदंडों की अवहेलना पाई जाए तो नियमानुसार उनकी परमिट व आरसी को रद्द किया जाए।

error: Content is protected !!