गुरुग्राम – भारतीय रैडक्रास समिति हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ द्वारा राज्य स्तरीय जूनियर प्रशिक्षण शिविर, लड़कियों दिनांक 22-12-2022 से 27-12-2022 तक श्री नंगली बेला आश्रम, भूपतवाला ) ऋषिकेश रोड़, हरिद्वार मे किया जा रहा है । जिसमें हरियाणा के 15 जिलों भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, फरीदाबाद, हिसार, जीन्द, करनाल, कुरूक्षेत्रा, कैथल, नारनौल, पचंकूला, पानीपत, रेवाडी, सोनीपत, गुरुग्राम सेे 136 जूनियर्स व 28 काउंसलर्स भाग लें रहें है । इस शिविर का विध्वित उदघाट्न आज दिनांक 23-12-2022 को मुख्य अतिथि श्रीमति सुषमा गुप्ता उपाध्यक्ष भारतीय रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा रिबन काटकर व सर जीन हेनरी डयुनान्ट, स्वामी विवेकानन्द और भारत माता के चित्रा पर पुष्प अर्पित करके किया गया । उन्होने इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश से आये हुये शिविर के सभी प्रतिभागियों को सम्बोध्ति करते हुये कहा कि रेडक्रॉस मानवता के मंगल की कामना करने वाला संगठन है । इस संस्था के साथ जुडना हम सब के सौभाग्य का प्रतीक है । आप हमारे ब्रांड एंबेसडर बनें। इस कैंप के माध्यम से जो आप सीखेंगे उसे जन जन तक पहुंचाने का काम आप को करना है । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कथन को सूत्र वाक्य के रूप में बेटियां गांठ बांध लें कि उच्च से उच्च शिक्षा प्राप्त करें पर 21 वर्ष से पहले विवाह के विषय में ना सोचें । किसी भी बेटी की उच्च शिक्षा में हम धनाभाव को बाधा नहीं बनने देंगे। यदि किसी बेटी की पढ़ाई में आर्थिक कष्ट बाधा बनता है तो वह अपने जिला रेडक्रॉस सचिव के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकती है। उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा । कोरोना के नए वेरिएंट की आहट सुनाई दे रही है पर रेड क्रॉस संगठन हर परिस्थिति के लिए आप जैसे वॉलिंटियर्स के कारण पूरी तरह से तैयार है । जिस सक्षमता के साथ हमने पहले इस आपदा का मुकाबला किया था भविष्य में भी उसी सक्षमता के साथ इससे मुक्ति प्राप्त करेंगे । इस संदर्भ में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन आप गंभीरता से पालन करना सुनिश्चित करें । उन्होंने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान के माध्यम से 4 लोगों को जीवन मिल पाता है । अतः आप अवश्य स्वैच्छिक रक्तदान का संकल्प लें । शिविर निदेशक रामाशीष मण्डल ने मुख्य अतिथि का हार्दिक अभिन्नदन करते हुये शिविर में आयोजित होने वाली गतिविध्यिों की विस्तृत जानकारी दी । संयुक्त शिविर निदेशक, विनीत गाबा ने राज्य स्तरीय जूनियर प्रशिक्षण शिविर ;लड़कियोंद्ध में मुख्य अतिथि, विशिष्ठ विभुतियों, पत्राकारों एवम् छायाकार बन्धुओं का आभार प्रकट किया । शिविर निदेशक रामाशीष मण्डल ने प्रातःकालीन सत्रा में रैडक्रास के इतिहास के बारे में प्रतिभागियो को विस्तारपूर्वक जानकारी दी । उन्होनें बताया कि रैडक्रास से संस्थापक सर जीन हेनरी डयुनान्ट ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानवता की सेवा में अर्पित करते हुये एक महान संस्था की स्थापना की जो पूरें विश्व में निसहाय व जरूरतमंद लोगों के लिए काम कर रही है । डा0 पंकज गौड़, रिसोर्स पर्सन ने आपदा प्रबन्धक के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी । उन्होने प्रतिभागियों को बताया कि प्राकृतिक एवम् मानवीय आपदाऐं किसी भी रूप में आ सकती है। जानकारी के माध्यम से हम उनके नुकसार को बहुत कम कर सकते है । रिसोर्स पर्सन अजय श्योराण ने प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण में घायल या पीड़ित व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की जीवन रक्षक पदतियों की जानकारी दी । उन्होने कहा कि दुर्घटना के समय बेहोशी की परिस्थितियों का सामना हमें पूर्ण दक्षता और सावधनी पूर्वक करना चाहिए, नही तो हमारी मामूली सी ना समझी प्राण घातक साबित हो सकती है । रिसोर्स पर्सन ओम प्रकाश गॉधीं ने होम निर्सग के बारे मे विस्तार पूर्वक से प्रकाश डाला । सांयकालीन के सत्रा मे प्रशिक्षण शिविर मे भाग ले रहे प्रतिभागियो के लिये लक्की स्टार का आयोजन करवाया गया । इस अवसर पर विनीत गाबा, संयुक्त शिविर निदेशक, ओम प्रकाश गांधी, अजय श्योराण, डॉ0 पंकज गौड़, श्री मति शकुन्तला देवी, लक्षमी, बबीता चावला,कवीता यादव, खुशबु, गुरदीप सिंह, राजेश कपुर, सूरज मौर्य, विनय चौध्री आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । Post navigation कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार स्थगित जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें जनप्रतिनिधि – राव इंद्रजीत