अधिवक्ताओं ने ईज ऑफ लिविंग इंडैक्स के तहत सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे में की भागीदारी

– नगर निगम गुरूग्राम की टीम ने जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय में पहुंचकर अधिवक्ताओं को दी सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे के बारे में जानकारी

गुरूग्राम, 21 दिसम्बर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ईज ऑफ लिविंग इंडैक्स के तहत किए जा रहे सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे में गुरूग्राम के नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूग्राम के अधिवक्ताओं ने सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया।

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नवीन यादव ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ एसोसिएशन कार्यालय में नगर निगम गुरूग्राम के प्लानिंग असिस्टैंट रोहित जोशी व प्रोग्राम कोर्डिनेटर कुलदीप सिंह से सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अपना-अपना ऑनलाईन फीडबैक दिया। उनके साथ एसोसिएशन के सचिव संदीप सहरावत, उप प्रधान जितेन्द्र सैनी, संयुक्त सचिव योगेश भारद्वाज व अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

नगर निगम गुरूग्राम के चीफ टाऊन प्लानर सतीश पाराशर के अनुसार ईज ऑफ लिविंग इंडैक्स में गुरूग्राम अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहा है तथा टॉप वन शहरों में रैंकिंग सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सभी मापदंड पूरे किए जा रहे हैं। इनमें होर्डिंग, वॉल ग्राफिटी, कैंपेन, रैफरल प्रमोशन, प्रिंट मीडिया, डिजीटल मीडिया व इनोवेटिव इनिशिएटिव आदि मापदंडों के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाए गए हैं तथा सुभाष चौक पर सुंदर वॉल ग्राफिटी बनवाई गई है। इसके अलावा, स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों आदि में निगम की टीमें पहुंच रही हैं। मुनादी व एएफएम रेडियो के माध्यम से भी नागरिकों को ईज ऑफ लिविंग इंडैक्स कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Previous post

<strong>विकास कार्यों की अम्बाला छावनी में लगी झड़ी, करोड़ों की लागत से धर्मशालाओं व अन्य कार्यों के उद्घाटन किए गृह मंत्री अनिल विज ने</strong>

Next post

एक अनोखी पहल ……….. कापी, पेंसिल और किताब के बिना जरूरतमंद विद्यार्थियों की पढ़ाई न हो प्रभावित

You May Have Missed

error: Content is protected !!