आरोपियों की गिरफ्तारी से धमकी देकर फिरौती मांगने का एक अन्य मामला भी सुलझा

गुरुग्राम: 21 दिसंबर 2022 – दिनांक 06.12.2022 को ओम नगर, गुरुग्राम में एक ज्वेलर की दुकान पर साँय करीब 4.20 बजे तीन लड़के हाथ में हथियार लेकर, मुँह पर कपड़ा बाँध कर दुकान पर आए तथा पिस्तौल दिखाकर लूट करने का प्रयास किया तो ज्वैलर द्वारा उनका विरोध करने पर उन्होने गोली चला दी तथा मोबाईल फोन लूटकर भाग गए। इस सम्बन्ध में थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में लूट तथा लूट के इरादे से चोट पहुंचाने इत्यादि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में लूट के इरादे से गोली मारने वाले 01 जुनाईल आरोपी सहित कुल 03 आरोपियों को कल दिनाँक 20.12.2022 को जेल चौक, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान विक्रम उर्फ विक्की व तुषार उर्फ गिल्लू के रूप में हुई है।

आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग में पीड़ित ज्वेलर्स की दुकान को लूटने की योजना बनाई और इन्होंने योजनानुसार उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में इनके खिलाफ थाना सेक्टर-37, गुरुग्राम में धमकी देकर फिरौती मांगने का भी एक अभियोग अंकित होने का खुलासा किया है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

error: Content is protected !!