दो लैपटॉप, फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस बरामद पहचान ’प्रिंस उर्फ नवराज व मनमीत सिंह उर्फ मन्नू फतह सिंह उजालागुरुग्राम। पुलिस चौकी चक्करपुर, थाना डीएलएफ सेक्टर 29, गुरुग्राम में 9 दिसंबर को सोमया शर्मा नामक एक महिला ने एक लिखित शिकायत दी की कुछ अनजान लोग रात के समय घर में घुसकर दो लेनोवो कंपनी के लैपटॉप, एक मोबाइल व उनके डाक्यूमेंट्स चोरी करके ले गए। जिस संबंध में पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर 29 में चोरी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा फरुखनगर गुरुग्राम की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों के से प्राप्त जानकारी के आधार पर नजदीक सेक्टर-18 रेड लाइट से 17 दिसंबर, को दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। जिनकी पहचान ’प्रिंस उर्फ नवराज व मनमीत सिंह उर्फ मन्नू’ के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए हुए ’02 लेनोवो कंपनी लैपटॉप, एक मोबाइल, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड व एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद’ किए है। दोनों आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। Post navigation पांच तत्वों के संरक्षण का ध्येय स्वास्तिक संस्था का उद्देश्य सराहनीय: सुधीर सिंगला विधायक राकेश दौलताबाद ने करोड़ों रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उदघाटन किया