गुरुग्राम, 17 दिसंवर । हरियाणा खेलो यूथ गेम्स के अंतर्गत करनाल स्थित काछवा नहर पर आयोजित नौकायन प्रतियोगिता में विकास एवं खेल प्रोत्साहन सेवा समिति सोहना की अगुवाई में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,अभयपुर,खंड सोहना,जिला गुरुग्राम खेल नर्सरी के नौकायन के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराते हुए 11 पदकों पर अपना कब्जा जमाया।

इस संबंध में विकास एवं खेल प्रोत्साहन सेवा समिति सोहना के प्रधान श्री श्योराज खटाना ने बताया कि हमारे गुरुग्राम जिले से उक्त नर्सरी कॆ 11 खिलाड़ियों ने नौकायान प्रतियोगिता में भाग लेकर 11 पदकों पर अपना कब्जा जमाकर क्षेत्र व गुरुग्राम जिले का नाम रोशन किया जो कि क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ।

इस नौकायान प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में 500 मीटर सी2 मॆं मोनिका व रितू ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, 500 मीटर के 4 में नंदनी,शिवानी, प्रतिभा व संजना ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, 1000 मीटर C1 में संदीप ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, 500 मीटर K2में नंदनी व प्रतिभा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया! 1000 मीटर C 2 में संदीप ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया । 200 मीटर में C 1 में मोनिका ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया । 500 मीटर K 1 व 200 मीटर K 2में संजना ने सिल्वर मेडल लिया 500 मीटर k4 (Boys) में पवन, विनीत , विपिन व रामेश्वर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया । 200 मीटर K1 (Main) में पवन ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया । 1000 मीटर K 2 में पवन व रामेश्वर ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया ।

इन खिलाड़ियों की हरियाणा खेलो यूथ गेम्स में प्राप्त किए गए पदकों पर श्री ऋषिराज डांगी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ,क्याकिंग एंड नौकायन हरियाणा, विजयपाल प्रधान, श्री जतनवीर राघव महासचिव, श्रीमती सुशीला डांगी,श्री गंगाराम, श्रीमती निर्मला चोपड़ा,( पूर्व सरपंच घामडोज),श्री सचिन राव, श्री डी.के.पूर्व सरपंच महेंदवाडा़ श्री भारत योगी ,श्री रवि सिंगला खजांची, रमजान चौधरी द्वारा खुशी जाहिर की । यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि उक्त समिति के तत्वाधान में खिलाड़ियों ने समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल व अन्य पदकों पर भी पिछले वर्ष अपना कब्जा जमाया था! इन सभी नौकायान खिलाड़ियों के प्राप्त पदको का श्रेय श्री रविंद्र धनखड़(अंतर्राष्ट्रीय नौकायन कोच) व श्री जयदीप सिंह (खेल नर्सरी कोच) को जाता हैं । हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही खिलाड़ियों की खेल नीति भी इसका बहुत बड़ा कारण है ।

इसी खेल नर्सरी से हमारे 7 नौकायान खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे हुआ है जो कि 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में की जाएगी । राष्ट्रीय स्तर की होने वाली प्रतियोगिता में भी हमारे नौकायान खिलाड़ियों के द्वारा बहुत अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद है ।

error: Content is protected !!