चंडीगढ़ से पूरे हरियाणा की वीडियो कांफ्रेंस से हुई बैठक

गुरुग्राम। हरियाणा प्रदेश की सभी जिला रेडक्रास शाखाओं के साथ गुरुवार को उपाध्यक्ष एवं महासचिव भारतीय रेडक्रास सोयायटी, हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ द्वारा ऑनलाईन रेडक्रास की गतिविधियों की समीक्षा बारे बैठक आयोजित की गई। 

हरियाणा रेडक्रास द्वारा समस्त जिला रेडक्रास शाखाओं की गतिविधियों की समीक्षा बैठक सुषमा गुप्ता, उपाध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोयायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ की अघ्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा प्रदेश के सभी जिला रेडक्रास सचिवों से अनुरोध किया कि हम सभी को मिलकर हरियाणा रेडक्रास को बुलंदियों तक लेकर जाना है। इस मुहिम में सबको मिल-जुलकर अपना-अपना पूर्ण सहयोग देना है।

इस अवसर पर डा. मुकेश अग्रवाल महासचिव भारतीय रेडक्रास सोयायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ ने बैठक में सभी जिला रेडक्रास शाखाओ के सचिवो के साथ अनेक विषयों पर गहनता से विचार-विमर्श किया, जैसे कि रेडक्रास की गतिविधियों, जूनियर रेडक्रास, यूथ रेडक्रास, प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण, टीबी रोकथाम, एचआईवी एडस, स्वास्थ्य जांच कुष्ठ रोग व अन्य बीमारियों के रोकथाम के बारे में जागरूकता अभियान चलाना तथा इस बारे जन-जन एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना। सभी सचिव इस मुहिम को अपने-अपने जिले की सहयोगी संस्थाओं, गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर सुचारू रूप से और अधिक विस्तार करें। सभी सचिवों ने आश्वासन दिया कि हम सब मिलकर हरियाणा रेडक्रास को पूरे देशभर में और अधिक बुलंदियों तक लेकर जायेगें। इस अवसर पर अनिल कुमार जोशी, संयुक्त सचिव, रोहित शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, दीपक नासा, अधीक्षक, विजय कुमार, प्रचार अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!