चुने हुए नुमाइंदे सुरक्षित नहीं तो आम जन का क्या होगा : सचिन जैन

हांसी , 15 दिसम्बर । मनमोहन शर्मा

सरकार बनने से पूर्व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का दावा हुआ करता था कि वह सरकार बनते ही मय्यड़ टोल का पहला पत्थर उखाड़ेंगे, पर बीते दिन नव नियुक्त जिला पार्षद संदीप धीरनवास पर टोल कर्मियों द्वारा की गई बदसुलूकी से किसानों व आम जनता में काफी रोष है

आम आदमी पार्टी के पूर्व पश्चिम हरियाणा सचिव सचिन जैन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा के अंदर यह टोल अब लोगो की जेब तो काट हो रहे है अब लोगो के साथ गुंडागर्दी भी करने लगे है, यह तो किसान नेता और जिला पार्षद होने के कारण संदीप का मामला तुल पकड़ गया वरना ऐसी घटनाए टोल कर्मी आम करते रहते है

जैन ने आगे कहा कि हमें तो यह समझ नही आ रहा कि अपने आप को किसानों के हितेषी बताने वाले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री इस विषय पर चुप क्यों है और अब तो टोल कर्मियों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही, इसके साथ ही जब दुष्यंत जी सत्ता में नहीं थे तब इन टोल को लूट की दुकान कहा करते थे और सत्ता में आते ही इन्हें उखाड़ने का आहवान किया था और वोट बटोरे थे, पर सरकार बने 3 साल से उपर का समय हो गया पर टोल बंद करना तो दूर अब वह इन टोल कर्मियों की गुंडागर्दी पर भी चुप है

जैन ने आगे कहा कि वह हरियाणा सरकार से मांग करते है कि प्रत्येक टोल कर्मी की एक ड्रेस निर्धारित कि जाए जिस पर टोल कर्मी का नाम और आईडी निर्धारित हो, बदतमीजी करने वाले कर्मियों को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए और संदीप को जान से मारने की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया जाए व संदीप को तुरंत प्रभाव से न्याय दिलवाया जाए वरना आम लोगो के भीतर एक डर का माहौल रहेगा और इन टोल कर्मियों की गुंडागर्दी यूंही बढ़ती रहेगी

अंत में जैन ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार से मांग करती है कि हरियाणा में बने सभी टोल से निजी वाहनों को टोल मुक्त किया जाए व केवल कमर्शियल वाहनों पर ही टोल टैक्स लगाया जाए

error: Content is protected !!