हांसी १४ दिसम्बर । मनमोहन शर्मा स्थानीय मालिया मण्डी में नगर परिषद् की स्ट्रीट लाईट ठीक करते समय नगर कर्मी मेनपाल करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी । दक्षिण हरियाणा बिजली निगम प्रशासन ने इस मामले निगम के एसडीओं व जेई को निलंबित करने के आदेश के खिलाफ आल हरियाणा पावर वर्कर यूनियन ने विरोध बैठक कार्यालय में की । भारी गुस्सा निगम के कर्मचारी में रहा । निगम मैनेजमेंट द्वारा नाजायज तरीके से निलंबित किए गए सिटी एसडीओ रणबीर सिंह व कनिष्ठ अभियंता राज सिंह यादव के निलंबन के विरोध में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन द्वारा विरोध मीटिंग प्रधान राजेंद्र सैनी की अध्यक्षता में की गई। मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य प्रेस सचिव सुरेंद्र यादव, यूनिट प्रधान सुरेंद्र हुड्डा कहा कि दिनांक 15 नवंबर को नगर पालिका की स्ट्रीट लाइटिंग ठीक करते समय मेनपाल नामक नगरपालिका के कर्मचारी को करंट लगने से मृत्यु हो गई थी जिसका मुकदमा परिजनों द्वारा पुलिस में दर्ज करवा दिया गया। इस घटनाक्रम में बिजली निगम का किसी भी प्रकार से कोई दोष नहीं है ना ही किसी कर्मचारी का दोष है । बताया जाता है कि उक्त मृतक या नगरपालिका अधिकारी ने बिजली निगम से कोई भी परमिशन लेकर कार्य नहीं किया जा रहा था। बिजली निगम मैनेजमेंट को अपने तानाशाही रवैया दिखाते हुए निर्दोष कर्मचारियों को गलत तरीके से निलंबित किया गया। यूनियन किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा। यूनियन लगातार कर्मचारियों की मांगों के लिए आंदोलनरत है। निगम ने लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही है । जल्द से जल्द निलंबित के कर्मचारी/अधिकारी के ऑफिस ऑर्डर रद्द नहीं किए तो यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी पूर्णतया जिम्मेवारी होगी । मीटिंग में यूनिट सचिव रोहताश शर्मा, विनोद दुहन, राजेश दुहन, मनोज बडाला,जोनी कुमार, अमरजीत यादव, राजेश सैनी, विकास अरोड़ा, भीम बडाला, आदि कर्मचारी शामिल हुए । द . ह . बि . वि निगम आला अफसरो द्वारा १२ दिसम्बर को एक पत्र में एसडीओ रणबीर सिंह व जेई राज सिंह को निलंबित करके एस . ई . ऑपरेशन सर्कल भिवानी में लगाया गया । याद रहे १५ नवम्बर को नगर परिषद् स्ट्रीट लाइट ठीक करते समय मेनपाल कंरट लगने से मौत हो गई थी । इस मामलें में मृतक परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था मगर अभी तक आरोपियों गिरफतारी नही हुई । Post navigation पुरानी पेंशन बहाली व ठेका कर्मियों की रेगुलराइजेशन आदि मांगों को लेकर होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन टोल उखाड़ने का दावा करने वाले दुष्यंत ……….. टोल कर्मियों की बदसुलूकी पर चुप क्यों : सचिन जैन