गुरूग्राम 13/12/22 तरविंदर सैनी (माईकल) आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में प्रभावशाली नहीं रहा अब मोदी जी का जादू जिसकी पुष्टि स्वम् पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता जी के प्रयोग ने कर दी जिला परिषद वार्ड-9 चुनाव के अंतिम दौर में जहां मोदी जी के नाम का भरपूर इस्तेमाल करने पूर्वमंत्री भाजपा नेताओं व जिला कार्यकारिणी मिलकर भी प्रत्याशी की शर्मनाक हार को रोक नहीं पाए नतीजों में लगभग 1800 वोटों से दीपाली चौधरी ने मधु वाल्मीकि को पराजित कर दिया जिससे स्पस्ट हो जाता है कि प्रदेश में मोदी नाम का असर बेअसर हो चला है !

एक बात जो स्पस्ट नजर आती है और चर्चाओं का विषय भी बनी हुई है कि एक-मात्र चेयरमैन पद की सीट गंवाने वाली भाजपा में पटौदी विधायक जरावता के इस प्रयोग से उथल-पुथल मचना तो लाजमी हो गया है , वैसे संगठन और सरकार में बदलाव के सुर तो पहले से सुनाई दे रहे थे मगर जिला परिषद चुनावों के मिली अपमान जनक हार ने यह तो सिद्ध कर ही दिया है कि मोदी जी का जादू अब नहीं चल रहा है अर्थात क्या कुछ नई रणनीतियां बनाई जाएं !

इन सभी बातों पर निर्णय 17-18 दिसम्बर को होने वाली बैठक में आत्ममंथन कर लिया जाना है और यह भी कि जरावता जी का धन्यवाद किया जाए जिन्होंने समय रहते भाजपा को चेताया है कि मोदी जी अब प्रभावी नहीं रहे या फिर उन्होंने संगठन अथवा वरिष्ठ पदाधिकारियों से मंत्रणा किए बगैर प्रचार में मोदी जी के नाम को घसीटा उसके लिए उनपर अनुसाशनहिंता करने के लिए दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी माईकल सैनी को यह बात नहीं करनी लेकिन यह चिंता का विषय भाजपा के लिए तो जरूर है ! खैर..

सैनी कहते हैं कि यह सब तो भाजपा को ही तय करना है कि वह प्रलोभन देकर भृमित करने वाली नीतियों पर ही आगे बढ़ना चाहेगी या जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए कुछ अपने बल पर जीत सकने वाले नेताओं पर ही दाव खेलेगी ऐसे में जब्कि मोदी लहर समाप्ति हो चुकी हो ?

error: Content is protected !!