कम्पनी के HR हैड व उसके परिवार को जान से मारने के लिए 26 लाख रुपए की सुपारी लेने व जान से मारने की धमकी देकर 12 लाख रुपए की रंगदारी माँगने वाला आरोपी गिरफ्तार।

गुरुग्राम: 10 दिसम्बर 2022 – दिनांक 05.12.2022 को पुलिस थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई। इस शिकायत में शिकायतकर्ता ने बतलाया कि यह एक कम्पनी में HR के पद पर कार्यरत है। दिनांक 04.12.2022 समय 16.00 को इसके मोबाईल नंबर ओर एक फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय इमरान के रूप में देते हुए कहा कि आपको मारने के लिए मुझे 26 लाख की सुपारी मिली है और फोन काट दिया। इस शिकायत पर सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। इसके उपरान्त शिकायतकर्ता को मैसेज भेजकर व फोन करके जान से ना मारने के एवज मे 12 लाख रूपयों की मांग की व रुपए न देने पर शिकायतकर्ता की बेटी का अपहरण करने व परिवार को खत्म करने की धमकी दी।

निरीक्षक नरेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस तकनीकी की सहायता से उपरोक्त अभियोग में फोन पर धमकी देने वाले आरोपी को कल दिनांक 09.12.2022 को गाँव कासन, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। आरोपी की पहचान पंकज कुमार (उम्र 18 वर्ष) के रूप के हुई।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी की माँ कैंसर से पीड़ित है। जिसके चलते आरोपी का परिवार पर 7 लाख रुपए का कर्ज है। कर्ज को उतारने के लिए आरोपी ने वेब सिरीज़ देख कर रंगदारी माँगने का प्लान बनाया। उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता जिस कम्पनी में HR हैड है यह भी उसी कम्पनी में कर्मचारी है और इसका भाई भी उसी कम्पनी में काम करता है। इसने अपने भाई से छुपके उसके मोबाईल फोन से उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता (HR Head) के नम्बर लिए थे और धमकी देने के लिए इसने कम्पनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के लॉकर से उसका मोबाईल फोन चोरी किया था, जिस फोन का प्रयोग करके इसने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपी 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर है और पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से द्वारा अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया मोबाईल फोन व सिम बरामद किया जाएगा। अभियोग अनुसंधान है।

error: Content is protected !!