भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक

गुरुग्राम। हरियाणा में पिछले सप्ताह से मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चाएं चल रही हैं। कहीं-कहीं यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री ही नहीं अपितु मंत्रीमंडल में भी बड़ा उलटफेर हो सकता है। साथ ही गठबंधन टूटने या कायम रहने का भी चर्चाओं में समावेश है। अब तो कहीं-कहीं यह भी चर्चा होने लगी है कि भाजपा संगठन में भी बड़ा उलटफेर हो सकता है।

आज जिस प्रकार भाजपा ने गुजरात में विजय प्राप्त की है, उससे सारे देश में भाजपाई खुशियां मना रहे हैं और साथ ही चर्चा यह भी है कि गुजरात की एंटी इंकम्वेंसी समाप्त करने के लिए मोदी जी ने गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन किया था और जनता में उभर रहे गुस्से को गायब कर दिया था।

आपको स्मरण होगा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उनके पूरे मंत्रीमंडल को बदलकर सभी को चकित कर दिया था और गुजरात के नेतृत्व की कमान भूपेंद्र पटेल को सौंप दी थी। इसी प्रकार इससे पूर्व भी भाजपा कर्नाटक और उत्तराखंड में यही प्रयोग कर सफलता पा चुकी है। अत: इसी नीति के अनुसार इन चर्चाओं को बल मिलने लगा है कि हरियाणा में भी बड़ा परिवर्तन शीघ्र ही देखने को मिल सकता है।

error: Content is protected !!