युवा महोत्सव में सैक्टर 9 महाविद्यालय के कलाकारों ने किया शानदार प्रदर्शन

गुरुग्राम, 5 दिसम्बर। राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 के विद्यार्थियों ने तृतीय ‘शखनाद’ गुरुग्राम विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। एकल नाटक प्रतियोगिता में अंतर्गत ‘बहरूपिया’ का चरित्र अदा कर सूरज ने बेहतरीन अभियन कर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता। मिमिक्री में कार्तिक ने प्रथम पुरस्कार जीत लिया।

वैस्टर्न गीत सोलो में टिवंकल ने द्वितीय पुरस्कार जीता। लोक गीत में अनु कुमारी ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। हरियाणवी कविता, भाषण, अंग्रेजी वाद विवाद, लोक गीत जनरल में हिमांशी ने तृतीय पुरस्कार जीता। एकांकी नाटक, मूक अभिनय में भी विद्यार्थियों ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। वैक्टर्न समूह गीत, हरियाणवी समूह गीत, संस्कृत डैक्लामेशन, संस्कृत श्लोकाच्चारण, उर्दू कविता, हिंदी वाद विवाद, कार्टुनिंग में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने तृतीय पुरस्कार जीते।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह ने सभी कलाकार विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह युवा महोत्सव में जीत हासिल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। युवा महोत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्वांगिण विकास होता है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम आपके अंदर संस्कारों को जन्म देते हैं। जो विद्यार्थी पुरस्कार हासिल नहीं कर सके वह भविष्य में शानदार प्रदर्शन कर पुरस्कार जीतेंगे।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुरेंद्र कुमार ने महाविद्यालय की पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि सभी के सहयोग के बिना यह सफलता हासिल नहीं हो सकती थी। उन्होंने विशेष तौर पर डॉ राजेश, डॉ बहादुर सिंह, हरीश कुमार, रोहित शर्मा, डॉ कौशल फौगाट, डॉ सत्यम, मोनिका सहरावत, डॉ ललिता गॉड, रवि श्योराण तथा महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!