गीता महोत्सव कार्यक्रम सरकारी धन व सरकारी तंत्र के बल पर आयोजित करने के बाद भी कहीं भी विपक्ष को न तो कार्यक्रमों में शामिल किया और ना ही किसी गैर संघी गीता विद्वान को कार्यक्रम में बुलाया गया : विद्रोही आश्चर्य है गीता महोत्सव में ऐसे भाजपाई-संघी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, नेताओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि बनाकर गीता ज्ञान देने के नाम पर भाषण दिलवाए जो गीता के बारे में क-ख-ग भी नहीं जानते है : विद्रोही 5 दिसंबर 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि प्रदेश में 6 दिनों तक कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम सहित पूरे हरियाणा के हर जिले में गीता महोत्सव कार्यक्रम सरकारी धन व सरकारी तंत्र के बल पर आयोजित करने के बाद भी कहीं भी विपक्ष को न तो कार्यक्रमों में शामिल किया और ना ही किसी गैर संघी गीता विद्वान को कार्यक्रम में बुलाया गया1 विद्रोही ने कहा कि प्रदेश में 6 दिनों तक सरकारी खर्च पर चले गीता जयंती महोत्सव पर सरकारी अधिकारियों व भाजपाई-संघीयों का कब्जा रहा1 आश्चर्य है गीता महोत्सव में ऐसे भाजपाई-संघी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, नेताओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि बनाकर गीता ज्ञान देने के नाम पर भाषण दिलवाए जो गीता के बारे में क-ख-ग भी नहीं जानते है1 और ना ही वे अपने व्यक्तिगत जीवन में गीता उपदेश अनुसार आचरण करते है1 भगवान श्री कृष्ण के अमर उपदेश वाले ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता के उपदेश, गीता उपदेश से उल्टा आचरण करने वाले भाजपा-संघी नेताओं से गीता पर भाषण दिलवाकर व उन्हें कार्यक्रम का मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि बनाना भगवान श्रीकृष्ण व श्रीमद्भगवद्गीता का सम्मान है या अपमान यह हरियाणा के आम जनों को गंभीरता से विचारना होगा1 विद्रोही ने कहा कि सरकारी धन के बल पर गीता उपदेश के बहाने संघी हिंदुत्व की राजनीति करना न केवल सनातन हिंदू धर्म का अपमान है अपितु गीता उपदेशों का भी अप्रत्यक्ष रूप से मजाक उड़ाने के समान है1 धर्म के नाम पर संघी हिंदुत्व की राजनीतिक रोटियां सेकना किसी भी तरह उचित नहीं है1 जो अधिकारी व नेता पद का दुरुपयोग करके खुलेआम भ्रष्टाचार में लिप्त हो, आम जनों से रोज रिश्वत हड़पते हो, सरकारी धन, संसाधनों का दुरुपयोग करके निजी जीवन में अय्याशी करते हैं यदि ऐसे ही भ्रष्ट, अनैतिक लोग गीता पर आम जनों को ज्ञान पेंलेंगे तो ऐसे कार्यक्रमों का न होना ही समाज के लिए अच्छा होगा1 विद्रोही ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के महाभारत युद्ध में कुरुक्षेत्र में युद्ध मैदान में अर्जुन के माध्यम से पूरी सृष्टि को श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से दिए अमर ज्ञान को संघी अपनी ओछी राजनीति के लिए जिस तरह औजार बना रहे हैं उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है1 Post navigation हरियाणा में भारत जोडो यात्रा दो चरणों में होगी….. 21 दिसम्बर को प्रवेश होगा प्रदेश कांग्रेस संगठन में अधिक गति का संचार होगा शक्ति सिंह गोहिल को प्रभारी महासचिव बनने के बाद : विद्रोही