रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सुनी जन समस्याएं और मौके पर किया निपटारा
नवनियुक्त ब्लॉक समिति मेंबर व जिला परिषद मेम्बर मिलने पहुंचे किसान भवन और रणदीप सिंह सुरजेवाला का कराया मुंह मीठा

कैथल, 04 दिसम्बर 2022 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर युवा, गरीब, मध्यम वर्गीय, सामान्य नागरिकों के विरोधी होने का आरोप लगाया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार प्रदेश के बच्चों को बेवकूफ बना रहे हैं। गरीब, सामान्य, मध्यमवर्गीय बच्चों को डॉक्टर बनने से महरूम कर रहे हैं।खट्टर सरकार द्वारा प्रदेश के मेडिकल छात्रों पर थोपा जा रहा बॉन्ड हकीकत में चोर दरवाज़े से बढ़ाई गई फीस है। बॉन्ड के नाम पर लूट का यह खेल केवल मेडिकल एजुकेशन तक ही रुकने वाला नहीं है। आने वाले दिनों में शिक्षा माफिया के नुमाईंदे की तरह छात्रों से मोल-भाव कर रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसे यहीं तक सीमित रखने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसी को भी यह गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए कि बॉन्ड के नाम पर छात्रों से लाखों रुपये लूटने की यह नीति चिकित्सा क्षेत्र तक सीमित रहेगी। मेडिकल छात्रों को लूटने के बाद यह आग इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ को भी अपनी चपेट में ले लेगी। हकीकत में यह गरीब-मजदूर, किसान व आम जनों के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने की भाजपा और आरएसएस की साज़िश है, जिसे मोदी जी के आदेश पर मुख्यमंत्री खट्टर आगे बढ़ा रहे हैं। जब पूरे हिंदुस्तान में ये पॉलिसी नहीं है तो फिर हरियाणा में ही क्यों?

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने ग़रीब बच्चों की शिक्षा का अधिकार ख़त्म कर दिया है। बीजेपी व मोदी सरकार ने SC-ST-OBC-अल्पसंख्यक बच्चों का कक्षा 1 से 8 तक का प्री-मैट्रिक वज़ीफ़ा पूर्णतया ख़त्म कर नाक़ाबिले माफ़ी अपराध किया है। यह भाजपा की ग़रीब विरोधी मानसिकता व घिनौने दुराग्रह का जीवंत सबूत है।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही भाजपा व मोदी सरकार ने लगातार वंचितों के अधिकारों पर हमला बोला है, वो चाहे SC सबप्लान ख़त्म करना हो, आरक्षण पर हमला हो, SC-ST-OBC-अल्पसंख्यकों का बजट काटना हो या जघन्य अत्याचार हों।उन्होंने कहा कि अहंकारी प्रधानमंत्री को प्री-मैट्रिक छात्रवृति ख़त्म करने का तुगलकी फ़रमान वापिस लेना होगा।

उत्तरी लद्दाख पर चीन द्वारा देपसांग में 200 शेल्टर बनाए जाने पर सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कभी “झूला झूलाना” तो “कभी कोई नहीं घुस आया” ये कहना। कभी “लाल आंख” की जगह, लपक कर “लाल कुर्ते” में हाथ मिलाना। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी स्वयं की “ईमेज” बचाये रखने की चिंता में देश की सुरक्षा ताक पर रख दी है।जवानों की शहादत और रोज़ सरहद पर साज़िश के बावजूद टीवी और टीवी के महामानव” दोनों ने चुप्पी साध रखी है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला गतदिवस किसान भवन पर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। कार्यकर्त्ताओं का कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याएं सुनकर उनका निपटारा भी किया। इस दौरान कैथल जिले से नवनिर्वाचित ब्लॉक समिति मेंबर व जिला परिषद मेम्बर भी किसान भवन पहुंचे और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मुबारकबाद दी और उनका मुंह मीठा करवाया।

error: Content is protected !!