कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने करवाई मुलाकात हिसार, 30 नवम्बर: कनाडाई इंडिया फाउंडेसन के राष्ट्रीय संयोजक व कनाडा में भारतीय एनआईआर रितेश मालिक आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर हरियाणा प्रदेश में निवेश की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने काफी देर तक इस विषय मे मुख्य मंत्री से बातचीत की । निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता भी बैठक में उपथित रहे। विदित रहे कि कनाडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर अपने प्रवास के दौरान निवेश को लेकर प्रवासी भारतीयों से भेंट की थी और हरियाणा में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया था । उसी का सकारात्मक प्रभाव यह रहा कि प्रवासी भारतीय औऱ अनेको एनजीओ निवेश के लिए आगे आ रहे हैं । मुख्य मंत्री ने बैठक को उपयोगी बताते हुए खुशी का इजहार किया है। फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक रीतिष मालिक ने बताया कि यह संगठन एक राष्ट्रीय गैर लाभकारी व गैर सरकारी है ।फाउंडेसन का उद्देश्य कनाडा ओर भारत के बीच दोनों पक्षों के संबंधों को बढ़ावा देना है। इसका मकसद यह भी है कि कनाडाई लोगो के बीच नए भारत की बेहतर समझ स्थापित की जा सके । हमारा प्रयास होगा कि कनाडा औऱ भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी की आवश्यकता को बल मिले। Post navigation दिवंगत भगवान दास के निधन पर विभिन्न गणमान्यों ने जताया शोक हिसार में तीसरी वुमेन स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का हुआ भव्य आगाज, सांसद ने खिलाडिय़ों को किया प्रोत्साहित