आईएमए गुड़गांव का  बॉन्ड नीति के खिलाफ विरोध

27 नवंबर गुरुग्राम – आईएमए गुड़गांव के डॉक्टरों ने आज सेकटर 63 में हरियाणा सरकार की  बॉन्ड नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कियाl आईएमए गुड़गांव अध्यक्ष डॉ एनपीएस वर्मा ने बताया आज हरियाणा के सभी शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैंl कल सुबाह रोहतक में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्रों को समार्थन देने पहुंचेl हरियाणा के सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्र 27 दिनों से बॉनड नीति के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं l

गुड़गांव सचिव डॉ सारिका वर्मा ने कहा हरियाणा के सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कुछ वर्ष पहले 80 हजार से 4 लाख कर दी गई थी और अब अचानक हर साल की मेडीकल पढाई के लिए 10 लाख रुपये का बॉन्ड बैंक के साथ भरवाया जा रहा हैl गरीब और मध्यम वर्ग बच्चों के लिए डॉक्टर बन्ना अब नामुमकिन हो जाएगाl

डॉ दीपक भाटीया ने कहा 7 साल का बॉन्ड देश में कहीं भी नहीं लागू है, तो हरियाणा सरकार को ऐसी बॉन्ड पॉलिसी बनाने की क्या मजबूरी हैlडॉ संजीव चौधरी ने पूछा एमबीबीएस कर के छात्र 7 साल की नौकरी करेंगे या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करेंगेl इस तरह की बॉन्ड पॉलिसी बेबुनियाद है और हरियाणा सरकार को तुरंत प्रभाव से इसे वापस लेना चाहिएl

विरोध प्रदार्शन में डॉ वंदना नरूला ,डॉ ज्योति यादव, डॉ विनीता यादव, डॉ श्रीभगवान, डॉ निखिल, डॉ राकेश पाराशर, गुड़गांव और फरीदाबाद के अन्य चिकित्सक भी शामिल रहेl

You May Have Missed