ईज ऑफ लिविंग के तहत सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे के बारे में किया गया जागरूक

– केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा गुरूग्राम सहित देश के 264 शहरों का किया जा रहा है सर्वे

गुरूग्राम, 27 नवम्बर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा गुरूग्राम सहित देश के 264 शहरों का ईज ऑफ लिविंग के तहत सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे किया जा रहा है। सभी नागरिक इसमें अपनी भागीरी सुनिश्चित करें तथा गुरूग्राम को बेहतर रैंकिंग दिलाने में अपना योगदान दें।

उक्त जानकारी नगर निगम गुरूग्राम के चीफ टाऊन प्लानर सतीश पाराशर ने दी। वे रविवार को सैक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता तथा ईज ऑफ लिविंग-2023 के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे में भाग लेने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करें या ऑनलाईन लिंक 99999 के माध्यम से ओपन करके कुछ सवालों के जवाब देकर गुरूग्राम की जीवनशैली के बारे में सरकार को अवगत करवाएं। इससे एक ओर जहां हम अपने शहर की जीवनशैली के बारे मेंं सरकार को अवगत करवाएंगे, वहीं विकास योजनाएं तैयार करने में भी सरकार का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपना फीडबैक जरूर दें तथा दूसरों को भी इस बारे में बताएं। उन्होंने कार्यक्रम के मंच से अतिथियों के द्वारा सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे का पोस्टर भी लांच किया। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा इस बारे में होर्डिंग, एफएम रेडियो, मुनादी आदि के माध्यम से विशेष अभियान की शुरूआत की गई है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!