गुरूग्राम – मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा दिनांक 21.11.2022 को व्यापार केन्द्र पालम विहार मार्केट में शोप नम्बर 39 पर अवैध रूप से ई- सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने वाले पर रेड गई। मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा स्थानीय पुलिस थाना पालम विहार गुरूग्राम के साथ टीम गठित करके व्यापार केन्द्र पालम विहार मार्केट में शोप नम्बर 39 पर अवैध रूप से ई- सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने वाले पर रेड की गई। मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट के रूप में युवाओं को नशे की ओर धकलने वालो पर अंकुश लगाने की कार्यवाही हेतू रेड की गई। व्यापार केन्द्र पालम विहार मार्केट में शोप नम्बर 39 के संचालक संजय कुमार पुत्र श्री सोहन लाल निवासी मकान नम्बर 216, गली नम्बर 9, अशोक विहार फेस-3 गुरूग्राम द्वारा अवैध रूप से ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचता हुआ पाया। उपरोक्त दुकान के संचालक संजय कुमार पुत्र श्री सोहन लाल के खिलाफ थाना पालम विहार गुरूग्राम में अभियोग अंकित करवाया। उपरोक्त दुकान पर ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने का कार्य पिछले काफी समय से किया जा रहा था और इसी तरह की अन्य अवैध गतिविधियों पर भी भविष्य में कार्यवाही जारी रहेगी। Post navigation गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की छात्रा यूजीसी नेट में बनी राष्ट्रीय टॉपर, नेट परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान रक्तदान शिविर में 109 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित