आज प्रदेश पर 3 लाख करोड़ का कर्जा हो चुका है और मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को यह भी बताए कि जो यह कर्जा है इसका खर्च किन-किन विभागों में और किस परियोजना पर किया गया है
प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए क्योंकि यह पैसा केवल कागजों में खर्च कर प्रदेश को लूटा गया है
बीबी भारती की नियुक्ति पर कहा – एचएसएससी में चेयरमैन रहते भारती पर नौकरियों में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे थे जिसके बाद़ सीएम ने इन्हें हटाया लेकिन फिर क्लीन चिट दे दी, साफ है कि मुख्यमंत्री आफिस में भ्रष्टाचार चरम पर है
सरकार को एमबीबीएस के छात्रों से बांड की शर्त वापिस लेकर छात्रों को इंसेंटिव देना चाहिए
दुष्यंत चौटाला के गठबंधन मजबूत है पर कहा – यह चोरों का गिरोह इक_ा हो गया है और एक दिन बंटवारे पर झगड़ा होगा, तब भाजपा वाले उसी दिन बाहर निकाल देंगे
??????????

चंडीगढ़, 16 नवंबर: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को चंडीगढ़ में इनेलो मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि उनकी सरकार के आठ साल में भ्रष्टाचार खत्म हुआ है लेकिन सच्चाई यह है कि जब 2005 में इनेलो सरकार गई थी तो सरकारी खजाने में 3 हजार करोड़ सरप्लस छोड़ कर गई थी। आज प्रदेश पर 3 लाख करोड़ का कर्जा हो चुका है और मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को यह भी बताए कि जो यह कर्जा है इसका खर्च किन-किन विभागों में और किस परियोजना पर किया गया है। भाजपा गठबंधन सरकार हेलीकॉप्टर में चलकर, पांच सितारा होटलों में रहकर बेफिजूल अनापशनाप खर्च कर रही है और मानेसर में किसानों की जमीन अधिग्रहण करके कर्जा उतारना चाहती है, यह बात स्वयं मुख्यमंत्री ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को कही है। मुख्यमंत्री को बजाय यह कहने के कि प्रदेश में विकास किया है, यह कहना चाहिए कि विनाश किया है, साथ ही प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए क्योंकि यह पैसा केवल कागजों में खर्च कर प्रदेश को लूटा गया है। सरकार को ‘अमृत योजना’ औऱ स्मार्ट सिटी के नाम पर कितना पैसा आया, कितनी नौकरी दी, ये भी मुख्यमंत्री बताएं। भाजपा के इन आठ सालों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बेहिसाब बढ़ा है और आज चरम पर है। पीडब्ल्यूडी की एक मीटिंग में सीएम को ठेकेदारों ने बोला था कि उन्हे कमीशन देना पड़ता है।

सीएम के राजनीतिक सलाहकार बीबी भारती की नियुक्ति पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि एचएसएससी में चेयरमैन रहते भारती पर नौकरियों में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे थे जिसके बाद़ सीएम ने इन्हें हटाया लेकिन फिर क्लीन चिट दे दी, अब भारती ही सीएम के राजनीतिक सलाहकार बना दिए गए हैं। प्रदेश में नशाखोरी बढ़ रही है और नशा माफियाओं को सरकार का संरक्षण है। सरकार ने आठ साल में झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं किया है, सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कर रही है लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है।

अभय ने कहा एमबीबीएस के छात्रों से बांड ले रहे जबकि खुद सरकार फिजूल खर्ची कर रही है। अभय ने कहा सरकार को एमबीबीएस के छात्रों से बांड की शर्त वापिस लेकर छात्रों को इंसेंटिव देना चाहिए।

गेहूं खराब होने के मामले में जांच करवाने के सरकार के फैसले पर अभय चौटाला ने कहा कि आज तक एक भी जांच में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। धान घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला और शराब घोटाला समेत कई घोटाले हुए है लेकिन आज तक किसी में कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार शराब घोटाले में क्लीन चिट दे चुकी है और अब दूसरे घोटालों में भी क्लीन चिट देने की तैयारी कर रही है।

दुष्यंत चौटाला का बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि गठबंधन मजबूत है पर पूछे गए सवाल पर अभय सिंह ने कहा कि चोरों का गिरोह इक_ा हो गया है और एक दिन बंटवारे पर झगड़ा होगा तब भाजपा वाले उसी दिन बाहर निकाल देंगे।

error: Content is protected !!