राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 जिलों में आदर्श आचार संहिता हटाने के लिए राज्य सरकार को लिखा पत्र-धनपत सिंह

फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में अभी लागू रहेगी आदर्श आचार संहिता

18 जिलों में संपन्न हो चुके हैं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव

चंडीगढ़, 16 नवंबर – हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने जिन 18 जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, उनमें से आदर्श आचार संहिता हटाने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है। इससे इन जिलों में विकास और प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल सकेंगे। फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में 22 नवंबर और 25 नवंबर को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होने हैं, इन जिलों में अभी आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। 

श्री धनपत सिंह ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव इस बार तीन चरण में आयोजित हो रहे हैं। पहले दो चरणों में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत, यमुनानगर, अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक सिरसा और सोनीपत में पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन जिलों में विकास कार्यों व प्रशासनिक कार्यों के लिए आदर्श आचार संहिता हटाने के लिए मुख्य सचिव हरियाणा को पत्र भेजा गया है। 

22 और 25 नवंबर को आयोजित होगा तीसरे चरण का मतदान

श्री धनपत सिंह ने कहा कि तीसरे चरण में फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में चुनाव आयोजित होगा। 22 नवंबर 2022 को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यो के लिए मतदान होगा जबकि 25 नवंबर 2022 को पंच व सरपंच पद के लिए चुनाव होगा। प्रदेश में तीनों चरणों के पंचायती राज संस्थाओं के मतदान संपन्न होने के बाद जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों के नतीजे मतगणना के बाद 27 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। 

Previous post

महाकाल भैरव अष्टमी पर गृह मंत्री अनिल विज ने हवन में हिस्सा लिया, 25 लाख रुपए देने की घोषणा की

Next post

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने भव्य बिश्नोई को विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

You May Have Missed

error: Content is protected !!