विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने भव्य बिश्नोई को विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

चण्डीगढ़, 16 नवम्बर- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने आदमपुर के नवनिर्वाचित विधायक श्री भव्य बिश्नोई को विधानसभा में विधिवित रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने भव्य बिश्नोई को बधाई देते हुए कहा कि आशा करता हूँ कि जो जिम्मेवारी आदमपुर की जनता ने इन्हें दी है उस जिम्मेवारी का निर्वहन अपनी योग्यता व क्षमता के अनुसार जनहित में पूरा करेंगे और सदन की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखने में अपना पूरा सहयोग देंगे।

श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि भव्य बिश्नोई के शपथ लेने के बाद विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 41 हो गई है। इसी प्रकार कांग्रेस के 30 सदस्य, जेजेपी के 10 सदस्य, इनेलो का 1 सदस्य, हरियाणा लोकहित पार्टी का 1 सदस्य और 7 आजाद सदस्यों के साथ विधानसभा की सदस्यों की संख्या 90 हो गई है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में 45 सदस्य पहली बार चुनकर आए है। विधानसभा में भव्य बिश्नोई सबसे युवा (29 वर्ष) विधायक बन गए है।

आदमपुर के विधायक श्री भव्य बिश्नोई ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आदमपुर की जनता को विश्वास दिलाता हँू कि उनकी हर उपेक्षा व उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास कर करूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पर पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार 90 विधानसभा क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान देकर काम कर रहे है उसी प्रकार वे आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा ताकि आदमपुर को विकास के नाते लाभ मिल सके। आदमपुर में अधिक से अधिक विकास करवाने के लिए प्रयासरत रहूंगा।

इस अवसर पर विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा, विधायक श्री दुड़ा राम, श्री भव्य बिश्नोई के परिवार के सदस्य मौजूद रहें।

Previous post

राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 जिलों में आदर्श आचार संहिता हटाने के लिए राज्य सरकार को लिखा पत्र-धनपत सिंह

Next post

डीसीसीबी तथा पैक्स के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा पदौन्नति का तोहफा : बराला

You May Have Missed

error: Content is protected !!