सोहना/बाबू सिंगला 

सोहना शहरी क्षेत्र में बिजली की नंगी तारें जमीनी स्तर को छू रही है। जिनमें हर समय चिंगारी व आग निकलती रहती है। ऐसी नंगी तारों के चलते किसी भी समय बड़ी घटना घटित हो सकती है। जिसके लिए कई बार विभाग अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। किंतु अधिकारियों ने आज तक भी तारों को दुरुस्त कराने की सुध नहीं ली है। बता दे कि उक्त तारे वर्षों पुरानी है। जो जर्जर हो चुकी है।

इसको बिजली विभाग अधिकारियों की मनमानी कहे अथवा लापरवाही। जो नागरिकों द्वारा कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी कस्बे में लटकती नंगी जर्जर तारों को आज तक भी बदला नहीं जा सका है। जबकि ऐसी तारे कस्बे के गली मोहल्ला, बाजारों में लटकी दिखाई दे रही है। नागरिकों ने उक्त समस्या की शिकायत कई बार अधिकारियों से भी कर दी है। किंतु जिन्होंने आज तक भी ठोस कार्यवाही नहीं की है।

विदित है कि कस्बे में बिजली की तारे वर्षों पुरानी है। जो जर्जर अवस्था में हो चुकी हैं। ऐसी तारे बाजारों व मोहल्लों में जमीन स्तर को छू रही है। जिनमें अधिकांशत: चिंगारी व आग निकलती रहती है। जिसके कारण कई बार घटनाएं भी घटित हो चुकी है। किंतु बिजली विभाग ने आज तक भी लटकती तारों को दुरुस्त नहीं कराया है। ऐसी तारे मदन वाड़ा नियर शिव कुंड, आदर्श पब्लिक स्कूल, कायस्थ वाड़ा, नगर परिषद के बहार, बनियावाड़ा, दर्जी वाडा, नेहरू बाजार, ठाकुर वाड़ा आदि स्थानों पर लटकी हुई है। जिनके लटकी होने से हर समय खतरा मंडरा रहा है। कई बार नंगी तारे स्कूली बस को भी होकर निकलती है। नागरिकों में उक्त समस्या को लेकर भारी रोष व गुस्सा व्याप्त है। जिन्होंने जल्द से जल्द उक्त समस्या का समाधान कराए जाने को कहा है।

क्या कहते हैं नागरिक

सोहना कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक पार्षद सुनीता गर्ग, पूर्व पार्षद डॉ सतीश तवर, योगी समाज प्रधान सुरेंद्र योगी, पार्षद नीरज सिंगला,पूर्व पार्षद नगेश मुखी, व्यापारी अनुज गुप्ता, समाजसेवी अमित गर्ग, समाजसेवी संदीप सिंगला पिंटू, पार्षद राजकुमार गोयल एडवोकेट आदि का कहना है कि कस्बे के शहरी क्षेत्र में वर्षों पुरानी तारे हैं। जो जगह-जगह लटकी हुई है। जिनसे किसी भी समय बड़ा हादसा घटित हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त समस्या की शिकायत संबंधित अधिकारियों व प्रशासन को कई बार की जा चुकी है। परंतु आज तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। उन्होंने तारों को बदलवाने व दुरुस्त कराने को कहा है।

error: Content is protected !!