दिव्यांगजनो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना जरूरी: मक्कड़

सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए बराबर का अवसर मिलें

दिव्यांगों की शिकायतें सुनीं और निवारण करने का आश्वासन भी दिया

सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को दिलाने में उनकी मदद भी करें

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम ।  हरियाणा के दिव्यांगजन राज्य आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि दिव्यांगजनो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने दिव्यांग जनों की समाज में पूर्ण सहभागिता पर बल देते हुए कहा कि दिव्यांगों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उन्हें भी बराबर का अवसर मिलना चाहिए, इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही सभी लोगों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को दिलाने में उनकी मदद भी करनी चाहिए। मक्कड़ सोमवार को गुरुग्राम में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खुले दरबार को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्य आयुक्त ने जिला के दिव्यांगों की शिकायतें सुनीं और उनका निवारण करने का आश्वासन दिया।दिव्यांगजन का आरक्षण बैकलॉग को पूरा किया जाएगा

राज्य आयुक्त ने खुले दरबार मे शिकायतों की सुनवाई उपरान्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निरन्तर प्रयासरत हरियाणा सरकार द्वारा अब पैरा प्लेयर्स को भी सामान्य खिलाड़ियों की तरह  बराबर की पुरुस्कार धन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सामान्य खिलाड़ियों की तर्ज पर उन्हें खेल स्पर्द्धाओं की तैयारी के लिए दी जाने वाली राशि भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर 2021 को सरकार द्वारा जारी की अधिसूचना के तहत एक जनवरी 1996 से लेकर अब तक दिव्यांगजन के लिए नौकरियों में जो 3 प्रतिशत आरक्षण था , उसके बैकलॉग को पूरा किया जाएगा। इसी प्रकार, 25 मार्च 2022 को सरकारी सेवा में कार्यरत दिव्यांगजन को पदोन्नति में आरक्षण प्रदान करने की अधिसूचना जारी की गई।विभिन्न श्रेणी की नौकरियों 10-15 वर्ष की छूट

इसके साथ ही वर्तमान सरकार द्वारा प्रथम व द्वितीय श्रेणी की नौकरियों के लिए दिव्यांगजन को 10 वर्ष और तृतीय व चतुर्थ श्रेणी नौकरियों के लिए आयु में 15 साल की छूट दी जा रही है। इसके लिए डिसेबिल्टिी सर्टिफिकेट होना जरूरी है। मक्कड़ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर तक दिव्यांगता पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है। अन्यथा एक जनवरी से दिव्यांगों को मिलने वाले सभी लाभ बंद कर दिए जाएंगे। दिव्यांगजनों को नौकरियों में आरक्षण भी नहीं मिल पाएगा। राज्य सरकार दिव्यांगजन को उनके अधिकार दिलवाने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके लिए जरूरी है कि सभी दिव्यांगजन 31 दिसंबर 2022 से पहले अपना यूडीआईडी कार्ड अवश्य बनवा लें।मक्कड़ को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

खुले दरबार में जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों ने बताया कि देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में नियुक्त दिव्यांगजन राज्य आयुक्तों में से हरियाणा के दिव्यांगजन राज्य आयुक्त श्री राजकुमार मक्कड़ को उनकी कार्यशैली के आधार पर सर्वश्रेष्ठ आयुक्त चुना गया है। उन्होंने बताया कि श्री मक्कड़ को उनकी इस उपलब्धि पर तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांगजन दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जाएगा। बैठक उप सिविल सर्जन डॉ रेणु सरोहा सहित काफी संख्या में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांगजन मौजूद रहे। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!