-कश्मीरी पंडित कलाकारों ने नृत्य और नाटक के माध्यम से दिखाई पंडितों की संस्कृति गुरुग्राम, 13 नवम्बर। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी संस्कृति, विरासत और जीवन शैली को युवा पीढ़ी को बताने और कश्मीरी समुदाय में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से कश्मीर पीस लवर्स संस्था ने अपैरल हाउस एपिसेंटर, गुरुग्राम में कल्चरल नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता और महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले मशहूर कलाकार, वर्तमान में सुपवा वि.वि. के कुलपति गजेन्द्र चौहान और श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने शिरकत की। कल्चरल नाईट कार्यक्रम में जम्मू , कश्मीर और हरियाणा राज्य की कला एवं संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। कल्चरल नाईट कार्यक्रम में पॉप सिंगर किंग पॉल ने अपनी टीम के साथ स्टेज पर ऐसी परफॉरमेंस दी जिससे लोग झूमने पर मजबूर हो गए। देर रात तक पंजाबी, कश्मीरी व हिंदी गानों पर लोगों के कदम थिरकते रहे। इसके बाद हरियाणा के बनचेरी लोक कला के ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।इस दौरान कश्मीरी पंडित समाज के कई उभरते कलाकारों ने जम्मू एवं कश्मीर की लोक कला और संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को अपनी प्रस्तुति के द्वारा बड़े ही मनमोहक ढंग से दर्शकों के सामने प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में मशहूर हास्य कलाकार अनिल चिंगारी द्वारा निर्देशित एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें समाज में हर जगह फैले दोमुहेपन और ओछेपन पर कटाक्ष किया गया। मुख्य अतिथि गजेंद्र चौहान ने कश्मीरी पंडित समुदाय को उनकी ना टूटने वाली हिम्मत और देशभक्ति की सराहना करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों के बिना कभी कश्मीर पूरा नहीं हो सकता है।कश्मीरियत को अगर ज़िंदा रखना है तो कश्मीरी पंडितों को वही मान और सम्मान मिलना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। Post navigation हरियाणा के पहले प्रवास पर वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र खराड़ी का बुधवार को गुरुग्राम में आगमन देश हमें देता है सब कुछ ,हम भी देश को देना सीखें :- डॉ. मुकेश अग्रवाल