अपहरण-मारपीट कर गाड़ी व नगदी छीनने वाले 5 गिरफ्तार

वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी आरोपियों के कब्जा से बरामद

मारपीट की व जबरदस्ती गाड़ी डालकर मानेसर की तरफ ले गए

अशोक कुमार का पीड़ित अमित से 02 लाख रुपयों का लेनदेन था

आरोपियों की पहचान ’अशोक कुमार, प्रदीप, अनूप, रितेश व लोकेश

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
10 नवबर को पुलिस थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम की पुलिस टीम को 30 वर्षीय एक युवक ने शिकायत दी कि दिनांक 4/5.11.2022 को यह व इसका दोस्त सैक्टर-29 ब्छळ पम्प के साथ में रात्री को खाना खा रहे थे । तभी 5/6 व्यक्तियों ने इसके साथ मारपीट की व इसको जबरदस्ती गाड़ी डालकर मानेसर की तरफ ले गए, जहां पर ठेके से शराब लेकर इसको जबरदस्ती शराब पिलाई व मारपीट करके इसका मोबाईल फोन तोड़ दिया और इसकी गाड़ी व नगदी छीनकर ले गए। इस सम्बंध में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सागवान ने जानकारी देते बताया कि पुलिस थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम की टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले 05 आरोपियों को 11. नवंबर को सैक्टर-29, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया । आरोपियों की पहचान ’अशोक कुमार, प्रदीप, अनूप, रितेश व लोकेश’ के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में पीड़ित व ये सभी टैक्सी चलाने का काम करते है। आरोपी अशोक कुमार का पीड़ित अमित से 02 लाख रुपयों का लेनदेन था। पीड़ित द्वारा रुपए वापस ना देने पर आरोपी अशोक कुमार उपरोक्त ने अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग की ’वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई स्विफ्ट कार आरोपियों के कब्जा से बरामद’ की गई है।

Previous post

पंच-सरपंच का मतदान शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न होने पर डीसी ने जताया मतदाताओं का आभार

Next post

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का तीन दिवसीय 16वां राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन रविवार से कुरुक्षेत्र में

You May Have Missed