हिसार, 12 नवंबर। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने शनिवार को मॉडल टाउन स्थित मेहता टावर में लगी आग की घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे डॉ गुप्ता को बताया गया कि आग शॉर्टकट के कारण लगी थी। डॉ कमल गुप्ता ने सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि घटना बहुत ही दुखदाई है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को घटना की पूरी तरह से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना होने पर फायर ब्रिगेड व संबंधित विभागों द्वारा तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि जान-माल के होने वाले नुकसान को बचाया जा सके। इस अवसर पर आशीष बिश्नोई, दीपक गोयल, राकेश सिंगला, मुकुल बंसल, वैभव विदानी, सुरेश गोयल धुपवाला आदि उपस्थित थे। Post navigation धर्मान्तरित मुसलमानों व ईसाइयों को जातिगत आरक्षण उचित नही यह है कांग्रेस का लोकतंत्र