योजना में शामिल रहा आरोपी बबलू खांन का भाई ’शोएब खांन हत्यारों की सहायता करने के लिए 02 लाख 80 हजार भी लिए आरोपियों के साथ फरवरी माह से बना रहे थे हत्या की योजना फतह सिंह उजालागुरुग्राम । बीती 30.अक्टूबर को मकान नंबर 465, सैक्टर-22 ए गुरुग्राम के मालिक धर्मेश यादव की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सम्बंध में धारा 302, 34 व शस्त्र अधिनियत के तहत मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की टीम ने इस मामले में मृतक की पत्नी व मोहम्मद्दीन को काबू किया था। जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने हत्या की योजना में शामिल रहे बबलू खांन के भाई ’शोएब खांन (उम्र 25 वर्ष)’ को बुधवार को पालम विहार से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह अपने भाई बबलू खांन व अन्य आरोपियों के साथ फरवरी-2022 से उपरोक्त वारदात करने की योजना बना रहे थे व इने हत्यारों की सहायता करने के लिए 02 लाख 80 हजार रुपए भी लिए थे। इनके द्वारा बनाई गई योजना आधार पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। Post navigation तीन गौ-तस्कर काबू , पिकअप गाङी भी की गई बरामद यूजीसी नेट-जेआरएफ की परीक्षा में छाए गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के छात्र, 5 छात्रों ने पास की परीक्षा