– नई प्रॉपर्टी आईडी व पुरानी प्रॉपर्टी आईडी को लिंक करके पोर्टल पर किया गया अपलोड– आपत्ति या सुधार के लिए पोर्टल पर करें शिकायत दर्ज गुरूग्राम, 10 नवम्बर। नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे कार्य पूरा किया जा चुका है तथा नई प्रॉपर्टी आईडी व पुरानी प्रॉपर्टी आईडी को लिंक करके ulbhryndc.org पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि निगम क्षेत्र में प्रॉपर्टी मालिकों को इस बारे में पहले ही असेसमैंट नोटिस भी दिए जा चुके हैं। प्रॉपर्टी मालिक अपना विवरण ulbhryndc.org पोर्टल पर चैक करें तथा यदि कोई आपत्ति या सुधार चाहते हैं, तो इसी पोर्टल पर ऑनलाईन रेज ऑब्जैक्शन पर जाकर निर्धारित दस्तावेज के साथ अपना एतराज दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा, नगर निगम गुरूग्राम के हैल्प डैस्क पर भी जमा करवा सकते हैं। एतराज प्राप्त होते ही नियमानुसार अपडेट करना नगर निगम गुरूग्राम की जिम्मेदारी है। इस बारे में नगर निगम गुरूग्राम के टोल फ्री नंबर 18001801817 पर भी संपर्क किया जा सकता है। Post navigation गुरुग्राम विश्वविद्यालय पहुंची ‘दादा लखमी’ फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म का किया प्रमोशन जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की चौथी अंतर-विभाग समन्वय बैठक की अध्यक्षता