अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर देशभर में जनता की सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम की टीम समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए पूरे देश में लगी हुई है- बजरंग गर्ग

हिसार- वैश्य समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती व सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम विकासपुरी दिल्ली में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग थे। विशिष्ट अतिथि लोकसभा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, दिल्ली विधायक महेंद्र यादव, विधायक जरनैल सिंह, विधायक घनश्याम गुप्ता, दिल्ली डीसीपी घनश्याम बंसल, समाजसेवी सुभाष चंद्र गुप्ता, नरेश ऐरन, सुरेंद्र गर्ग थे। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ आर के गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक रमेश बंसल थे। जिस कार्यक्रम में भारी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए अग्रोहा धाम की टीम लगी हुई है। देश के हर राज्यों में अग्रोहा धाम की राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर पर टीमों के साथ-साथ महिला विंग व युवा विंग का विस्तार किया जा रहा है और देश के हर राज्यों में अग्रवाल सम्मेलन किए जा रहे हैं। अग्रवाल समाज पूरे देश में महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर जनता की सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में समाज द्वारा 120 करोड रुपए की लागत से मरीजों के लिए कैंसर हॉस्पिटल बनाया जा रहा था जिसकी आधारशिला भी रख दी गई थी मगर हरियाणा सरकार द्वारा कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी न देने से वैश्य समाज व जनता में बड़ा भारी रोष है। सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की तुरंत प्रभाव से मंजूरी देनी चाहिए ताकि अग्रोहा, हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों के मरीजों को भी कैंसर हॉस्पिटल का लाभ मिल सके।
इस सम्मेलन में समाज के प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रमेश बंसल, राजेंद्र प्रसाद बंसल, रमेश चंद्र गर्ग, नवीन गोयल, राजाराम गुप्ता, प्रेमचंद गर्ग, राधा कृष्ण गुप्ता, प्रदीप बंसल, निरंजन गोयल, शीतल बंसल, अंचल बंसल, नेहा बंसल, पूनम जिंदल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
Thank you for sharing your info. I really appreciate your efforts
and I am waiting for your next post thanks once again.