गुरुग्राम, 03.11.2022 – बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (ह.) गुरुग्राम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम के साथ संयुक्त टीम गठित कर, गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र बिनोला में बी.एससी. पास युवक द्वारा बिना स्वास्थ जांच संबंधी योग्यता के फर्जी स्वास्थ्य जांच (डिगानॉस्टिक) लैब का किया भंडाफोड़।

लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ व लोगों के मेहनत से कमाए पैसों की लूट की जा रही थी।

टीम द्वारा बी.डी.एन. पैथ लैब नजदीक मारुति कंपनी टेली शॉप बिनोला गुरुग्राम पर रेड की गई। मौके पर लैब संचालक राहुल यादव पुत्र सुबे सिंह हाल निवासी गांव बोरिया कमालपुर जिला रेवाड़ी हाजिर मिला।

लैब संचालक से लैब से संबंधित वैध लाइसेंस व उसकी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज मांगे गए जो किसी भी प्रकार का कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका।

टीम द्वारा जांच करने पर पाया की आरोपी के द्वारा पिछले 1 साल में 750 से अधिक व्यक्तियों की स्वास्थ संबधी जांच की जा चुकी है। आरोपी राहुल यादव द्वारा जांच रिपोर्ट पर एम.बी.बी.एस./ एम.डी. डॉक्टर के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर का प्रयोग किया जाना पाया गया।

आरोपी राहुल यादव के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ व धोखाधड़ी के संबंध में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (ह.) गुरुग्राम के द्वारा थाना बिलासपुर में मुकदमा दर्ज करवा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया गया।

error: Content is protected !!