गुरूग्राम, 2 नवम्बर। राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 में अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गुरुग्राम एवं मेवात जिले की 10 टीमों ने भाग लिया। महिलाओं की प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य महाविद्यालय की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 14 की टीम ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया तथा राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 की टीम ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। पुरूषों की प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य कॉलेज, गुरुग्राम ने प्रथम, मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज ने द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय रिठौज ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह ने कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का अभिन्न अंग हैं। जो विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेते हैं उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सही रहता है। खेलों में एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को हार-जीत की परवाह न करते हुए खेल की पवित्र भावना सेखेलने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ सतीश यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें और भी अधिक मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेहनत के दम पर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जासकता है। इस कार्यक्रम के समापन समारोह पर गुरूग्राम विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ तरूण ढुल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। डॉ ढुल ने महाविद्यालय टीम को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ कृष्णा मल्हान, डॉ राजेश कुंडू, डॉ मुकेश शर्मा, अजय कुमार, हरीश कुमार, रोहित शर्मा, डॉ राजेश सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। Post navigation सैक्टर 9 महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बनाई फिल्म ‘गौरव’ जिला परिषद चुनाव और गुरुग्राम भाजपा