राज्य स्तरीय रत्नावली में जीता तृतीय पुरस्कार

गुरुग्राम, 2 नवम्बर। राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय रत्नावली महोत्सव में शार्ट फिल्म प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों ने गौरव नाम फिल्म का निर्माण किया है जिसे रत्नावली महोत्सव में प्रदर्शित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह ने विद्यार्थियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। फिल्म के माध्यम से बहुत शानदार तरीके से सामाजिक संदेश दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें अपार सम्भावनाएं हैं। आज लघु फिल्म बनाने वाले विद्यार्थी भविष्य में अवश्य ही सफल फिल्मों का निर्माण एवं निर्देशन करेंगे।

इस अवसर पर जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने एनसीसी कैडेट के देश के लिए कुर्बान होने की कहानी पर ‘गौरव’ फिल्म का निर्माण किया है। यह फिल्म युवाओं को देश के लिए सब कुछ बलिदान करने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार की फिल्मों का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजेश एवं हरीश कुमार सहित अन्य प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!