वार्ड 13 में सीवर के गड्ढे को बिना मरम्मत भरने के कारण 125 घरों का सीवर जाम गुरुग्राम 2 नवंबर – ऐसा मालूम होता है बिना दिमाग लगाए काम करना, और अपने करतूतों का हिसाब ना देना गुडगांव निगम की आदत बन चुकी हैl ऐसा कहना है समाजसेवी मनीष मकर (वार्ड 20) का l कई दिनों से मनोहर नगर के निवासी परेशान हो रखे हैंl नवजीवन अस्पताल के सामने वाली गली में सीवर की पाइप फटने के कारण करीब 15 फुट गहरा गड्ढा बन गया थाl इसकी शिकायत करने पर निगम के कर्मचारियों ने 3-4 ट्रॉली मलवा इसमें भर दियाl जेई मोहित राणा को स्थानीय निवासियों ने मौके पर ही मना किया कि बिना सीवर लाइन की पाइप डाले मलबा भरने से पूरी सीवर ब्लॉक हो जाएगीl लोगों की बात अनसुनी कर फटाफट गड्ढे को भर दिया गयाl इसकी वजह से पूरी गली के 125 घरों का सीवर जाम हो गयाl कई दिनों से शिकायत करने के बाद आज निवासियों ने पटौदी चौक के पास रोड जाम भी कियाl मौके पर आम आदमी पार्टी के संयोजक महेश कटारिया ने लोगों से बात की और मनीष मक्कर, हरीश मल्होत्रा और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर ज्वाइंट कमिश्नर जॉन 1 को ज्ञापन दियाl उन्होंने आश्वासन दिया कि तुरंत प्रभाव से मलबा हटाया जाएगा और पाइप बदल कर सीवर ठीक किया जाएगाl आम आदमी पार्टी बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा का कहना है निगम के करमचारी जनता की मदद नहीं कर सकते तो कम से कम उनकी जिंदगी और खराब तो ना करेंl जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने कहा आज 2 नवंबर को पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो गया और जब तक चुनाव नहीं होते गुडगांव की जनता की आवाज आम आदमी पार्टी उठाएगी और निगम के अफसरों से मिलकर उन्हें सुलझाने में पूरी तरह कोशिश करेगीl हम उम्मीद कर रहे हैं की गुड़गांव की जनता कचरे के कुप्रबंध, सीवर की समस्या, टूटी सड़कों और जलभराव से राहत पाने के लिए इस बार आम आदमी पार्टी में अपना विश्वास दिखाएगीl Post navigation हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में दो सप्ताह के आईटेक कार्यक्रम का हुआ आगाज यह चुनाव गांव के विकास और बच्चों के भविष्य का: पर्ल चौधरी