• हुड्डा सरकार द्वारा चलाई गई एससी, बीसी और गरीब कल्याण की सारी योजनाओं को बीजेपी सरकार ने किया बंद – दीपेन्द्र हुड्डा• कांग्रेस सरकार बनने पर एससी, बीसी और गरीब हित की सारी योजनाएं दोबारा होंगी शुरू – दीपेन्द्र हुड्डा• 100-100 गज मुफ़्त प्लॉट योजना फिर होगी शुरू, साथ ही प्लॉट में 2 कमरे बनाने के लिए धनराशि मिलेगी – दीपेन्द्र हुड्डा• गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के बच्चों को फिर मिलेगा वजीफा, जो देश में सबसे ज्यादा होगा – दीपेन्द्र हुड्डा• पीले राशन कार्ड दोबारा बनवाए जाएंगे, सभी पात्र परिवारों को मिलेगा फायदा – दीपेन्द्र हुड्डा• क्रीमी लेयर सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा – दीपेन्द्र हुड्डा• हरियाणा के हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मिलेगी मुफ़्त – दीपेन्द्र हुड्डा हिसार, 31 अक्टूबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कहा कि भाजपा सरकार गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग की दुश्मन है। इस सरकार ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई एससी, बीसी और गरीब कल्याण की सारी योजनाओं को बंद कर दिया। प्रदेश में आज गरीब, एससी, बीसी समेत समाज का हर वर्ग इस सरकार से निराश और नाउम्मीद हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर एससी, बीसी और गरीब हित की सारी योजनाएं दोबारा शुरू होंगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने याद दिलाया कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने महात्मा गाँधी ग्रामीण बस्ती योजना (MGGBY) के तहत लगभग 4 लाख गरीब, एससी, बीसी परिवारों को मकान बनाने के लिये 100-100 गज के मुफ्त प्लाट दिये और उस पर अपना घर बनवाने के लिए प्रियदर्शिनी आवास योजना के तहत 90,100 रुपये का अनुदान दिया। पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिये गरीब परिवारों को मुफ्त पानी का कनेक्शन, पानी की टंकी व टोंटी उपलब्ध कराई गयी, जिससे लाखों परिवारों को लाभ हुआ। लेकिन मौजूदा गरीब विरोधी भाजपा सरकार यह योजना बंद कर दी, लोगों से जबरन रिकवरी भी कराई। उन्होंने आगे कहा कि हुड्डा सरकार ने करीब 20 लाख गरीब, एससी, बीसी परिवारों के बच्चों को पहली क्लास से स्कूली वजीफा देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी योजना डॉ. भीमराव अंबेडर मेधावी छात्र योजना चलायी। उस वक्त हुड्डा सरकार स्कूली बच्चों को पूरे देश में सबसे ज्यादा वजीफा देती थी। हुड्डा सरकार ने अनुसूचित जाति निगम के कर्जों का सिर्फ ब्याज ही नहीं पूरा मूल कर्ज ही माफ किया था। पिछड़ा वर्ग निगम के तहत मिले 450 करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए थे। माटी कला बोर्ड और केश कला बोर्ड का गठन करके समाज को उसमें उच्च पदों पर नियुक्तियां दी। इसके साथ ब्यूरोक्रेसी में एससी, बीसी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राजपत्रित पदों पर ओबीसी आरक्षण को 10% से बढ़ाकर 15% किया गया। ठेका प्रथा और शोषण से मुक्ति दिलाकर करीब 12000 सफाई कर्मचारियों और लगभग 15000 ग्राम चौकीदारों को नौकरी दी। लेकिन गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग की दुश्मन भाजपा सरकार ने 2014 में सत्ता में आते ही उनके कल्याण की सारी योजनाओं को बंद कर दिया। मुफ़्त प्लॉट तो दूर की बात किसी गरीब को एक इंच जमीन नहीं दी। इस सरकार ने गरीब परिवारों के पीले राशन कार्ड को भी काटने का काम किया, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो गया। इतना ही नहीं, हुड्डा सरकार द्वारा चलाई गई गरीबों की दाल-रोटी योजना को भी बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया। एससी, बीसी और गरीब परिवारों के बच्चों के वजीफे तक बंद कर उसमें घोटाला कर दिया। मर्जर के नाम पर हजारों स्कूल बंद कर दिये, ताकि गरीब का बच्चा पढ़ न सके और नौकरी न मांग सके। नौकरी देना तो दूर इस सरकार ने नौकरी छीनने का काम किया। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर हर उपभोक्ता को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। प्रदेश के बुजुर्गों की पेंशन देश में सबसे ज्यादा यानी 6000 रूपये हर महीने मिलेगी और भाजपा सरकार ने जिन बुजुर्गों की पेंशन काट दी है उसे दोबारा शुरु किया जाएगा। एससी, बीसी, 36 बिरादरी के गरीबों परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट तथा प्लॉट में 2 कमरे बनाने के लिए अलग से राशि आवंटित की जाएगी। गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए वजीफा योजना फिर शुरू होगी, बच्चों को देश में सबसे ज्यादा वजीफा मिलेगा। हुड्डा सरकार ने आरक्षण में क्रीमी लेयर को स्वघोषित आय के आधार पर तय किया था, जिसे बीजेपी ने घटाकर 6 लाख कर दिया और उसे परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया। ऐसा करके बीजेपी सरकार ने लाखों लोगों को आरक्षण से वंचित कर दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर आरक्षण की क्रीमी लेयर सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा। सफाई कर्मचारी, चौकीदार, मनरेगा मेठ को पक्का किया जाएगा और मनरेगा मजदूरी को बढ़ाकर मार्केट रेट के समान किया जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि मनरेगा मजदूरों को लगातार काम और मेहनताना मिलता रहे। किसान की फसल एमएसपी पर खरीदने की साथ ही उन्हें बोनस दिया जाएगा। हरियाणा हरिजन कल्याण निगम और बैकवर्ड क्लास निगम के कर्ज माफ किए जाएंगे। गरीब परिवारों के पीले राशन कार्ड फिर से बनाए जाएंगे। ठेका प्रथा खत्म कर खाली पड़े 1.82 लाख पदों पर पक्की भर्ती की जाएगी। भाजपा सरकार द्वारा बंद किए गए सभी सरकारी स्कूल दोबारा खोले जायेगे और उनमें पर्याप्त अध्यापक और स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज गाँव जगान, जगान ढाणी, ढाणी खासा, ऑटो मार्केट मंडी आदमपुर, सलेमगढ़, ढंढूर, झिड़ी, न्योली खुर्द आदि जगहों पर चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने की अपील की। Post navigation आप जयप्रकाश को जिताकर भेजिए, मैं इस सरकार की चूलें हिला दूंगा- हुड्डा आदमपुर चुनाव की रोचक बातें …….. पिता पुत्र की जोड़ियां