-छठ पूजा समारोह में पहुंचे विधायक ने कही यह बात-पूर्वांचलियों की ओर से समारोह में विधायक का किया भव्य स्वागत गुरुग्राम। छठ पूजा समारोह में पहुंचे गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने पूर्वांचलियों को छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने पर्व मिल-जुलकर मनाने चाहिए। त्योहार में एकता, भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं। यह बात उन्होंने खांडसा क्षेत्र में यंग स्टार सेवा समिति की ओर से आयोजित भव्य छठ समारोह में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि छठ पूजा पूर्वांचल का प्रमुख त्योहार है। पूर्वांचल के लोगों की आस्था का यह बड़ा पर्व है। भले ही यह पर्व कठिन हो, लेकिन श्रद्धालुओं की भक्ति और विश्वास के आगे सारी कठिनाइयां दूर हो जाती हैं। उन्होंने गुरुग्राम में रह रहे पूर्वांचल के लोगों को छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि उनके यहां रहकर काम करने से गुरुग्राम के विकास को पंख लगे हैं। गुरुग्राम में गगनचुंबी इमारतें हों औद्योगिक क्षेत्र, हर जगह पर पूर्वांचल के लोगों के काम से गति मिली है। उनके काम से गुरुग्राम का नाम विदेशों में चमकता है। गुरुग्राम की किस्मत संवारने में पूर्वांचलियों की भूमिका को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में वर्षों से पूर्वांचल समाज के लाखों लोग रह रहे हैं। यहां पर ही वे अपने त्योहार मनाते हैं। खास बात यह है कि त्योहारों को स्थानीय लोग मिलकर एक साथ मनाते हैं। सभी में धार्मिकता की यह भावना हमें एकता के सूत्र में पिरोती है। इस कार्यक्रम में समाजसेवी रितु कटारिया, सतेंदर, जेपी कुशवाहा, जगदेव कुशवाहा, दयानंद कनौजिया, सुरेश शर्मा, अमित कुमार, प्रदीप कनौजिया व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेे। Post navigation ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की अवहेलना पर किए जा रहे चालान विधायक सुधीर सिंगला ने सुखराली में किया वाल्मीकि चौपाल का उद्घाटन