दैनिक जीवन में करें सौर ऊर्जा का प्रयोग -प्रो. दिनेश कुमार हमें ऊर्जा की बचत को स्वभाव में उतारने की है जरूरत- डॉ. सुरजीत सिंह गुरुग्राम, सोमवार 31 अक्टूबर को गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर सेक्टर-51 में डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा ‘ ऊर्जा संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा और सौर ऊर्जा के महत्व पर सार्थक चर्चा हुई। इस अवसर पर गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि तथा वैज्ञानिक, सीएसआईआर डॉ. सुरजीत सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की । इस दौरान छात्रों ने प्रभावशाली पेंटिंग और पोस्टर बनाकर ऊर्जा संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. सुरजीत सिंह ने कहा कि हम सबको ऊर्जा के दुरुपयोग को रोकने और ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रयास करना चाहिए, क्योंकि जनसंख्या के तीव्र गति से बढ़ने के साथ ही हमारी मांग भी उसी गति से बढ़ रही है । आगे मुख्य वक्ता ने बोलते हुए कहा कि हमे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और हाइड्रो ऊर्जा का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सौर ऊर्जा सर्वव्यापी, पर्यावरणीय दृष्टि से स्वच्छ और प्रदूषण रहित ऊर्जा का स्रोत है। इसलिए हमें अपने दैनिक जीवन में सौर ऊर्जा का अधिक प्रयोग करना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के लिए व्यक्तिगत ,सामुदायिक और सरकारी स्तर पर गंभीर प्रयासों की आवश्यकता पर भी बल दिया। Post navigation अन्नकूट महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए गुरुग्राम वासियों का आभार: उमेश अग्रवाल ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की अवहेलना पर किए जा रहे चालान