सरदार वल्लभबाई पटेल की जयन्ती पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन दौड़े की गई आयोजित

गुरुग्राम, 31 अक्तूबर – गौरतलब है कि दिनांक 31 अक्तूबर 1875 को नडियाद, गुजरात में जन्में वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को सम्पूर्ण भारतवर्ष राष्ट्रीय एकता के रुप में मनाया जाता है। भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार पटेल व लोहपुरुष के नाम से लोकप्रिय सरदार वल्लभ भाई पटेल एक उच्च कोटि के राजनीतिज्ञ व एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे। इन्होनें भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता के रुप में व स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में इन्होनें अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया।

सरदार पटेल की जयन्ती पर आज दिनांक 31.10.2022 को गुरुग्राम पुलिस द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन दौङ आयोजित की गई। 04 किलो मीटर की यह दौङ पुलिस लाईन, गुरुग्राम के परेङ ग्राउण्ड से शुरु की गई और सैशन चौक, मयूर चौक, पुलिस आयुक्त कार्यालय, पंचायत भवन, उपायुक्त निवास से होते हुए पुलिस लाईन में समपन्न हुई। श्री अभिलक्ष जोशी के नेतृत्व में आयोजित इस दौङ में कुल 145 महिला/पुरुष पुलिसकर्मियों/अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस लाईन मानेसर सहित विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन दौङ आयोजित की गई। आयोजित की गई सभी मैराथन दौड़े राष्ट्रीय एकता को प्रबल बनाने व सरदार पटेल द्वारा एकता की भावना को बढ़ावा देकर देशहित में किए गए कार्यों को प्रदर्शित करना था।

You May Have Missed

error: Content is protected !!