-जिला में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर आपात स्थिति के लिए तैनात की जाएगी पांच एम्बुलेंस
-डीसी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित, 22 बिंदुओं पर हुई चर्चा

गुरुग्राम, 28 अक्टूबर। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में हर व्यक्ति को सजग होकर सड़क सुरक्षा के मानकों का पूर्ण अनुपालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिला में व्यापक तौर पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करने की आवश्यकता है ताकि हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एक बेहतर नागरिक होने का फर्ज निभाए। श्री यादव शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े 22 विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक की शुरुआत में सड़क दुर्घटनाओं में घायल व मृतकों के आकड़ों का विश्लेषण किया गया जिसमें बताया गया कि मौजूदा वर्ष के जनवरी माह से लेकर 16 अगस्त तक जिला में कुल 598 सड़क दुर्घटना हुई है। इनमें 230 लोगों की मृत्यु हुई व 515 लोग घायल हुए हैं। बैठक में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त अवधि में घटित सड़क दुर्घटना में घायलों की संख्या करीब 86 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर करीब 40 प्रतिशत रही है जिसकों इस वर्ष के अंत तक 20 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य है। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि इनमें से अधिकतर एक्सीडेंट चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर हुए जहां आवश्यक सुधार करने के साथ साथ आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस तैनात करने की आवश्यकता है। डीसी श्री यादव ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव को चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स को जोनवार विभाजित कर वहां पांच एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए। ब्लैक स्पॉट्स पर तैनात की जाने वाली ये एम्बुलेंस आपात स्थिति में घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाने का कार्य करेंगी और यदि घायल बात करने की स्थिति में है तो उसके उपचार हेतु उसे उसकी इच्छानुसार बताए गए अस्पताल में ले जाया जाएगा।

-क्या होते हैं ब्लैक स्पॉट्स
किसी भी क्षेत्र में ऐसे स्थान जहाँ पिछले एक वर्ष में दस सड़क दुर्घटना अथवा सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मृत्यु हुई हो सड़क सुरक्षा के तहत उन्हें ब्लैक स्पॉट्स की संज्ञा दी जाती है। डीसी श्री यादव ने बताया कि जिला में चिन्हित सभी 37 ब्लैक स्पॉट्स पर सड़क सुरक्षा मानकों के हिसाब से आवश्यक बदलाव करते हुए उन्हें आमजन हेतु सुरक्षित बनाया जा रहा है। लेकिन अगर सड़क पर सफर करते हुए अथवा उसे पार करते हुए हम सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे तो यह स्वयं की सुरक्षा के साथ अन्य लोगों के लिए भी बेहतर होगा।

बैठक में बताया कि जिला में 37 ब्लैक स्पॉट्स हैं जोकि इस प्रकार है।
राजीव चौक, खेड़की दौला, नरसिंहपुर कट, आईएमटी मानेसर, बिलासपुर चौक, पचगांव चौक, इफको चौक, सिधरावली कट, एनएसजी केंपस मानेसर, कापड़ीवास, शंकर चौक, मानेसर बस स्टैंड, मानेसर घाटी, एंबिएंस मॉल, सुभाष चौक, एटलस चौक, वाटिका चौक, सोहना बस स्टैंड, सरहौल टोल, हीरो हौंडा चौक, रामपुरा फ्लाईओवर, सिग्नेचर चौक, एमजी रोड मेट्रो स्टेशन, उमंग भारद्वाज चौक, जेनपैक्ट चौक, हैमिल्टन कोर्ट रोड, एमडीआई चौक, जमालपुर चौक, पटौदी मार्केट एरिया, खुशबू चौक, हेली मंडी फ्लाईओवर, फरुखनगर चौक, खवासपुर, वैली व्यू कट, धनकोट चौक, वजीरपुर मोड, व केएमपी टोल इन स्थानों पर सफर करते हुए वाहन चालकों को सचेत रहने की जरूरत है।

error: Content is protected !!