-सुबह 6 बजे शुरू हुए आशीर्वाद, शुभकामनाएं कार्यक्रम, जो शाम 7 बजे तक चलते रहे
-समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, राजनीतिक लोगों और आमजन ने भर दी झोली बधाईयों से

गुरुग्राम। गुरुग्राम में बुधवार का दिन उस व्यक्तित्व के नाम रहा, जो सदैव सकारात्मक सोच के साथ जनसेवा के कार्यों में सदा जुटे रहते हैं। शहर की अनेक संस्थाओं में बतौर पदाधिकारी वे काम करते हैं। पंजाबी बिरादरी महा संगठन का गठन करके सर्व समाज की भलाई के लिए काम को गति दी। ऐसी ही सकारात्मक सोच और कार्यों में अग्रणी रहने वाले महा संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी का जन्मदिवस शहर की 18 से अधिक संस्थाओं ने धूमधाम से मनाया।

बुधवार सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक उनके जन्मदिवस के आशीर्वाद और शुभकामनाएं कार्यक्रम चलते रहे। पहला कार्यक्रम सुबह 6 बजे जीएवी स्कूल सेक्टर-7 एक्सटेंशन में योग गुरू व योगा अभ्यर्थियों द्वारा स्वागत किया गया और वहीं पर आर्यसमाज, सेक्टर-7 एक्सटेंशन द्वारा यज्ञ किया गया ।

इसके बाद सुबह 7 बजे सनातन धर्म सभा कृष्णा मंदिर चार-आठ मरला में कार्तिक मास के सैकड़ों साधकों द्वारा अभिनंदन किया गया। तदोपरांत प्राचीन सिद्ध पीठ गोपीनाथ मंदिर, अर्जुन नगर में मंत्रोचारण से उनका स्वागत किया गया । सुबह 9 बजे अर्थ सेवियर फाउंडेशन (स्वर्गीय रवि कालरा की संस्था) बंधवाड़ी में श्री सीकरी ने वहां पर रह रहे निवासियों को अन्न एवं राशन की भेंट की। सुबह 10 बजे गौशाला कामधेनू पालम विहार में गऊओं के लिए दान दिया।

तदोपरांत डॉ. त्रिलोक आहूजा के आँखों के अस्पताल में शिरकत की । सुबह 11 बजे माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन किये । 11:30 बजे श्याम मंदिर न्यू कालोनी में भंडारा, जिसके वे स्वयं प्रधान है, दोपहर 12 बजे सुशांत लोक मरिओट होटल के सामने उनके मित्र श्री हरिंदर सिंह होरा द्वारा भंडारा, 12:30 बजे गीता भवन न्यू कालोनी में विशाल अन्नकूट भंडारा, दोपहर 2 बजे चोटी पंचायत न्यू कालोनी में बोधराज सीकरी का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इसी प्रकार दोपहर 2:30 बजे हनुमान मंदिर गली नंबर-3 मदनपुरी में स्वागत समारोह, दोपहर बाद 3 बजे डेरेवाल भवन में स्वागत समारोह, 3:30 बजे दुर्गा मंदिर मदनपुरी और 4:00 बजे स्वामी गंगा गिरी कुटिया बसई रोड पर स्वागत समारोह और शाम 4:00 बजे बालाजी मंदिर शिवाजी नगर में हुआ। यहां श्री सीकरी ने देवता माताजी से आशीर्वाद लेकर सभी के सुखमय, मंगलमय होने की कामना की। 6:30 बजे गलेरिया मार्किट में ऑटो रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हृदय की गहराई से अभिनन्दन किया |

कहीं बैंड से स्वागत, कहीं पुष्प वर्षा, कहीं ढोल-नगाड़े और कहीं पगड़ी द्वारा सम्मानित, कहीं अंगवस्त्र, कहीं शाल और 7 स्थानों पर केक भी काटा गया |

सीकरी जी के कथनानुसार प्रेम, स्नेह की कोई परिभाषा नहीं है | लोगों को मेरे प्रति स्नेह को देखते हुए लगता है कि मुझे अपनी सेवाओं को ओर गतिशील बनाना होगा |

एक सूत्र के अनुसार बोधराज सीकरी की कल 18 विभिन्न पुराने गुरुग्राम, नए गुरुग्राम एवं पालम विहार आदि स्थानों पर पांच हजार से अधिक लोगों से मुलाकात हुई और उन्हें इन सबका आशीर्वाद मिला, जो हृदय स्पर्शी स्थिति है |

13 व्यक्तियों का काफिला प्रात: 6:00 बजे से 4 गाड़ियों में सारा दिन सीकरी जी के साथ सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहा, जिनमें श्री प्रमोद सलूजा, श्री धर्मेन्द्र बजाज, श्री रमेश कामरा, श्री गजेन्द्र गोसाई, श्री अनिल यादव, श्री ओ. पी. कालरा, श्री राज कुमार कथूरिया, श्री नरेंद्र कथूरिया, श्री हरीश वर्मा, श्री राजेश वर्मा, श्री नरेश अरोड़ा, श्री गौरी शंकर शामिल थे |

अपने जन्मदिन पर संस्थाओं द्वारा आयोजित किए गए इन कार्यक्रमों के लिए पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने ह्दय की गहराईयों से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे आज शहर के ऋणी हो गए हैं। शहर के लोगों के लिए उनसे जो हो सकेगा, वे जनसेवा के कामों को और अधिक गति देंगे । उनका जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित है और रहेगा। श्री सीकरी ने कहा कि हम सब समाज के लिए कुछ ना कुछ अच्छ कार्य करें, यही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। अपने लिए सभी जीते हैं, दूसरों के लिए जीना ही अध्यात्मिक दृष्टि से सर्वोपरि माना गया है। तेरा तुझको अर्पण की भावना से हमें काम करना चाहिए। सदैव उस परमात्मा का शुक्राना करें, जिसने हमें कुछ देने के लायक बनाया है। उन्होंने कहा कि पंजाबी बिरादरी महा संगठन सर्व समाज की सेवा के लिए कम समय में बहुत आगे बढ़ा है। मात्र नौ महीने में हमने 52 सामाजिक प्रोजेक्ट किये है | संगठन से जुड़े हर व्यक्ति ने सदा तन-मन-धन से काम किया है। चाहे कोरोना जांच हो, टीकाकरण हो, गरीबों के लिए कपड़े हों या भोजन की व्यवस्था। महा संगठन ने पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया है।

बोधराज सीकरी के जन्मदिन के आयोजन में निम्नलिखित लोगों की उपस्थिति रही :

श्री कँवरभान वधवा, श्री बी. डी. पाहुजा, डॉ. अशोक तनेजा, श्री सुरेन्द्र खुल्लर, श्री धर्म सागर, श्री पी. एन. मोंगिया, श्री सोहन लाल गोगिया, श्री प्यारे लाल वर्मा, श्री लक्ष्मण पाहुजा, श्री डी. एन. क्वात्रा, श्री चन्द्र नागपाल, श्री एम. के. कुमार, श्री रमेश कुमार, श्री ओम कथूरिया, श्री प्रमोद सलूजा, श्री यदुवंश चुघ, श्री रमेश चुटानी, श्री अनिल कुमार, श्री राम किशन गाँधी, श्री धर्मेन्द्र बजाज, श्री के. के. गोस्वामी, श्री राज कुमार कथूरिया, श्री मुकेश नांगिया, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री सुभाष डुडेजा, श्री अश्वनी वर्मा, श्री संजय टंडन, श्री सुभाष नागपाल, श्री गौरी शंकर, श्री अशोक आहूजा, श्री रमेश कामरा, श्री जी. एन. गोसाई, श्री जय दयाल, श्री हेमन्त मोंगिया, श्री विष्णु खन्ना, श्री नरिंदर कथूरिया, श्री दिलीप लूथरा, श्री सुभाष गाबा, श्री सतीश आहूजा, श्री यशपाल ग्रोवर, श्री संदीप मेहता, श्री सतपाल नासा, श्री विकास आर्या, श्री नितिन मलिक, श्री मुनीश खुल्लर, श्री अशोक गेरा, श्री एच, एल. मिगलानी, श्री नरेश गुरेजा, श्री किशोरी लाल डुडेजा, श्री सुभाष ग्रोवर, श्री तिलक मेहता, श्री पवन पाहुजा, श्री वेद आर्य, श्री श्रवन आहूजा, श्री विजय बटला, श्री अर्जुन नासा, श्री देवराज आहूजा, श्री सतीश वर्मा, श्री बंधू जी, श्री वेद आर्य, श्री नरेश चावला, श्री रमेश कालरा, श्री ओ. पी. कालरा, श्री भीम, श्री अर्जुन देव, श्री उमेश ग्रोवर, हितेश कपूर, दीपक वर्मा, राजीव छाबड़ा, श्रीमति सुरेश सीकरी, श्रीमति ज्योत्सना बजाज, श्रीमति शशि बजाज, श्रीमति आशारानी, एकता कामरा, निशी मोंगिया, निधि, अंजू मुंजाल, आशा बजाज, सुमन, मीनाक्षी मुंजाल, रीटा, रचना, कांता मेहता, सुधा, डॉ. वीना, लीना सेतिया, नीरू पाहवा |

कुछ गणमान्य व्यक्ति किन्ही कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए उनमें श्री गिरिराज ढींगरा, जो अस्वस्थ है, श्री यशपाल बत्रा, श्री कन्हैया लाल आर्य, श्री राजेश सूटा, श्री पी. के. दत्ता, श्री आर. सी. जुनेजा, श्री सुभाष खरबंदा, श्री रमेश तनेजा, श्री विजय दीवान और दिनेश नागपाल अग्रणी थे |

भा.ज.पा. के प्रान्त अध्यक्ष श्री ओ. पी. धनखड़ जी एवं जिलाध्यक्ष श्रीमति गार्गी कक्कड़ जी ने फ़ोन करके श्री बोधराज सीकरी जी को बधाई दी |

error: Content is protected !!