चमचमाती मिलेनियम सिटी को भाजपा ट्रिपल इंजन सरकार ने कूड़ाग्राम बना दिया

गुरुग्राम 26 अक्टूबर – वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स ने एशिया की 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की जिसमें गुरुग्राम अव्वल नंबर पर आया है और दिल्ली कई वर्षों के बाद इस सूची के बाहर हो गया है l आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने बताया कुछ वर्षों पहले भी गुरुग्राम विश्व के प्रदूषित शहरों की श्रेणी में सबसे ऊपर था और अब दोबारा यह कांटों का ताज हरियाणा की वित्तीय राजधानी को प्राप्त हुआ हैl गुरुग्राम के लाखों नागरिकों को यही लगता है खट्टर सरकार वायु प्रदूषण के मामले में बिल्कुल गंभीर नहींl

गौरव टॉक ने बताया 4 महीनों से वेतन ना मिलने की वजह से गुरुग्राम के 7000 सफाई कर्मचारी कई दिनों से धरने पर बैठे हैंl जगह-जगह कूड़े के ढेर हैं और हाल ही में एनजीटी ने हरियाणा सरकार पर बनवारी के पास अरावली क्षेत्र को दूषित करने के लिए 100 करोड रुपए का जुर्माना भी लगाया थाl हैरानी की बात है जो मुख्यमंत्री गुड़गांव शहर को सिंगापुर बनाने का दावा करते हैं वहां कचरे का प्रबंध तक नहीं कर पा रहेl

पर्यावरणविद् डॉ सारिका वर्मा ने बताया निगम के पास कई वैक्यूम ट्रक हैं लेकिन सड़कों पर सफाई होती दिखाई नहीं देतीl गुरुग्राम की हरियाली पिछले साल 2.5 स्क्वायर किलोमीटर कम हो गई हैl

आम आदमी पार्टी के जिला पार्षद धर्मेंद्र खटाना ने कहा भाजपा के सांसद,भाजपा के विधायक,भाजपा की मेयर और भाजपा के पार्षदों की ट्रिपल इंजन सरकार की नाकामी ने गुडगांव वासियों का नाम मिट्टी में मिला दियाl जिस तरह अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार के प्रयासों से दिल्ली का नाम प्रदूषित शहरों की सूची से हट गया है, आम आदमी पार्टी का मानना है कि उसी तरह गुरुग्राम में भी जमीनी स्तर पर काम करके वायु प्रदूषण में सुधार लाया जा सकता है अगर सरकार ईमानदारी से इसके प्रति काम करेl आम आदमी पार्टी शहर की हवा को स्वच्छ बनाकर नागरिकों को राहत की सांस दिलाने के लिए कटिबद्ध है।

error: Content is protected !!