-प्रधानमंत्री द्वारा देश के 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए
-गुरुग्राम में हुए कार्यक्रम में विधायक ने किया भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत

गुरुग्राम। शनिवार को देश में 10 लाख कर्मचारियों की भर्ती के अभियान रोजगार मेला का शुभारंभ एवं 75 हजार 226 युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र देने के समारोह में पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का विधायक सुधीर सिंगला ने स्वागत किया।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यहां सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित किए गए रोजगार मेला कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिरकत की। केंद्र सरकार की ओर से रोजगार के क्षेत्र में इस बेहतरीन कदम पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि युवाओं का भविष्य संवारने के लिए सरकार का यह बड़ा कदम है। राष्ट्रीय स्तर पर इतने अधिक युवाओं को नौकरी देना ऐतिहासिक कदम है। 75 हजार 226 युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र देने के साथ 10 लाख पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेले का भी शुभारंभ करना रोजगार की दिशा में सराहनीय कार्य किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य को सांझा करते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण अवसर हैं। बीते 8 वर्षों में पहले भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। इसमें हमारे इनोवेटर्स, उद्यमियों, किसानों, सुविधाओं और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है। आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस कार्य के पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है। विधायक ने बताया कि देश में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग, एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है। इन वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग में एक करोड़ से अधिक रोजगार बने हैं। स्टार्टअप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामथ्र्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है।

error: Content is protected !!