पुलिसकर्मी व उनके बच्चों के लिए पुस्तकालय का भी किया उद्घाटन गुरुग्राम 20 अक्टूबर। पुलिस लाइन मानेसर में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए खेलों का आयोजन किया गया। इसमें खो-खो, रस्साकशी खेलों में गुडगांव पुलिस के सभी जोनों की टीम व आरडब्लूए पुलिस लाइन मानेसर के बच्चों की टीमों ने भाग लिया। रस्साकशी में पुलिस ने मानेसर की रेजिडेंट्स महिलाओं की टीम विजयी रही। वहीं खो-खो खेल में महिला वर्ग में मानेसर पुलिस जोन की टीम विजयी रही व पुलिस लाइन मानेसर के बच्चों की टीम दूसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में खो-खो खेल में आरडब्लूए के बच्चों की टीम विजयी रही व पुलिस जोन मानेसर की टीम दूसरे स्थान पर रही। खेलों के प्रति जवानों को जागरूक व जवानों के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात श्री वीरेंद्र सांगवान खो खो के खेल में रैफरी रहे। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने विजयी टीमों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कृत किया व अन्य सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । इस मौके पर अपने विचार रखते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि कि हार जीत खेल के दो पहलू हैं इसीलिए अन्य प्रतिभागी खिलाड़ी निराश ना हो और और अधिक तैयारी के साथ आगामी खेलों में भाग ले। सभी खिलाडियो को खेलों के फायदे बताते हुए कहा कि सभी खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले। खेलों से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ तो रहता ही है व उसमें टीम वर्क की भावना, सहनशीलता की भावना आदि गुणों का विकास भी होता है व खेल पुलिस कर्मियों को तनावमुक्त रखने में भी काफी सहायक साबित होंगे। पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों व उनके बच्चों के लिए पुलिस लाइन मानेसर में पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया, ताकि सभी को पढ़ने के लिए अच्छा माहौल दिया जा सके व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस पुस्तकालय में कंपटीशन एग्जाम की किताबें, न्यूज़पेपर, सेपरेट स्टडी टेबल, इंटरनेट सुविधा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इस दौरान श्री कुलविंदर सिंह संयुक्त पुलिस आयुक्त, श्रीमती अंशु सिंगला पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, श्री वीरेंद्र कुमार पुलिस उपायुक्त पूर्व, श्री दीपक सहारन पुलिस उपायुक्त पश्चिम, श्रीमती उपासना पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्री मनवीर सिंह पुलिस उपायुक्त मानेसर, श्री वीरेंद्र सिंह पुलिस उपायुक्त यातायात, श्री विजय प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त अपराध, श्री सुरेश कुमार एसीपी मानेसर, श्री हरेंद्र कुमार एसीपी पटौदी व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। Post navigation गुरुग्राम में शुक्रवार से शुरू होंगे पंच, सरपंचों, जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए नामांकन गुजरात का ही नहीं देश का गौरव है नरेंद्र मोदी- राव इंद्रजीत