साईबर अपराध जगरूकता अभियान में अनवरत प्रयासरत गुरुग्राम पुलिस गुरुग्राम, 18 अक्टूबर 2022 – गुरुग्राम पुलिस द्वारा साईबर अपराध जगरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 18.10.2022 को के तहत महिला पुलिस थाना मानेसर, गुरुग्राम व दुर्गा शक्ति स्टॉफ, गुरुग्राम की की पुलिस टीमों ने Govt. Sr. Sec. School मानेसर, गुरुग्राम में पढ़ने वाली छात्राओं व स्टॉफ को पोक्सो एक्ट, महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों व विभिन्न प्रकार से होने वाले साईबर अपराधों से बचाव उनकी पहचान व साईबर ठगों के तरीकों के बारे में तथा फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाईन होने वाली ठगी के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया। साईबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, डायल 112 व दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही किसी भी प्रकार के अपराध होने की सूचना पुलिस को तुरंत देने के बारे में भी बताया गया। Post navigation ILD डेवलपर की परेशानी बढ़ी, RERA आदेश एक हफ्ते बाद ई-वाहनों का उपयोग है समय की जरूरत: सुनीता सिंगला