गुरुग्राम, 18.10.2022 – मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (ह.) गुरुग्राम को सूचना प्राप्त हुई कि क्यू केबल इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी द्वारा गोदरेज सोसायटी के सामने धनवापुर रोड, गुरुग्राम पर नगर निगम गुरुग्राम की अनुमति व फीस जमा किए बिना सड़क तोड़कर भूमिगत बिजली की केबल बिछाई जा रही है। जिस सूचना पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम द्वारा जे. ई. नगर निगम गुरुग्राम के साथ संयुक्त टीम गठित कर उपरोक्त स्थान पर रेड की गई। मौके पर एम डी डी मशीन का ऑपरेटर व सुपरवाइजर मौके पर हाजिर मिले। रेड टीम द्वारा उपरोक्त सुपरवाइजर से काम से संबंधित अनुमति के दस्तावेज मांगे गए, जो इस संबंध में कोई भी अनुमति व फीस भुगतान से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस संबंध में उपरोक्त कंपनी के मालिक राजकुमार निवासी नारनौल, मशीन ऑपरेटर और सहायक तीनों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान और सरकारी फीस का भुगतान ना करने के आरोप में थाना राजेंद्रा पार्क में मुकदमा दर्ज करवाया गया। Post navigation कर्मचारी प्रकोष्ठ भाजपा जिला गुरुग्राम ने फरुखनगर मंड़ल का गठन करके रचा इतिहास धुआं व धमाका मुक्त, स्वच्छ व प्रदूषण रहित दीपावली मनायें