गुरुग्राम की पुलिस टीम ने विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 4,235 किलोग्राम वर्जित पटाखें बरामद किए पटाखों के गौदमों की चैकिंग करके गांव डाबौदा में स्थित एक पटाखा के गोदाम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है गुरुग्राम,16.10.2022 – अवैध पटाखा रखने वालों के खिलाफ पुलिस थाना फरूखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 4,235 किलोग्राम वर्जित पटाखें बरामद किए है। सुरक्षा नियमों के साथ भी हो रही अनदेखी पुलिस थाना फरूखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने दिनांक 15.10.2022 को पटाखों के गौदमों की चैकिंग करके गांव डाबौदा में स्थित एक पटाखा के गोदाम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा श्री सज्जन सिंह (तहसीलदार फरूखनगर) बतौर डियूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात की मौजूदगी में गौदाम से कुल 4,235 किलोग्राम वर्जित/प्रतिबंधितपटाखें बरामद किए गए। गौदाम मालिकों द्वारा वर्जित/प्रतिबंधित पटाखे रखकर सुरक्षा नियमों की अवहेलना/अनदेखा करने पे नियमानुसार अभियोग अंकित किया गया। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation गुरुग्राम में सोमवार को हरियाणा की ग्रोथ स्टोरी और निर्यात क्षमता को बढ़ावा देने पर होगी बिजनेस समिट तुरंत प्रभाव से 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले