गुरुग्राम, 15 अक्तूबर। राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 में आई सी सी कमेटी द्वारा ‘महिलाओं की यौन उत्पीड़न से सुरक्षा’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती स्नेहा डागर ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह ने छात्राओं को किसी भी प्रकार के अनैतिक व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा व्यवहार करता है जो सही प्रतीत नहीं होता तो उसके विरोध करना ही चाहिए। इस अवसर पर श्रीमती डागर ने महाविद्यालय में आई सी सी कमेटी की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कानून सदैव महिलाओं की मदद के लिए बनाए गए हैं। इनकी जानकारी सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने आई पी सी की धारा 354 के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के 70 से अधिक छात्राओं ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ कृष्णा मल्हान, डॉ गीतिका, डॉ नीलम दहिया, श्रीमती वेणु, श्रीमती राखी, श्रीमती प्रियंका बल्हारा, श्रीमती मोनिका सहित महाविद्यालय की प्राध्यपिकाएं उपस्थित रहीं। Post navigation 1810 एकड़ जमीन का मुद्दा… …मानेसर तहसील के सामने सीएम-सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ सपने दिखा रहे सिंगापुर-दुबई के……. लेकिन मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा गुरुग्राम