गुरुग्राम 13 अक्टूबर – करवा चौथ के दिन गुरुवार को सेक्टर 29 के लेज़र वैली पार्क ग्राउंड में आयोजित सरस आजीविका मेले में महिलाएं शॉपिंग करती नज़र आईं। तेज धूप और व्रत के बावजूद सुहागिनों इस विशेष पर्व पर चूड़ियां, ज्वैलरी, साड़ी, सूट, सैंडल्स, हैंड बैग, पर्स सहित पूजा सामग्री सहित मिठाई आदि ख़रीदारी की। करवा चौथ के दिन ख़रीदार महिलाओं के साथ-साथ अधिकतर महिला दुकानदार भी अपने पति की लंबी आयु के व्रत में नज़र आई। ग्रामीण महिलाओं को रोज़गार का साधन मुहैया कराने के उद्देश्य से आजोयित इस मेले में गुरुवार को अधिकतर खरीदार महिला ही नज़ए आई। देश के 27 राज्यों से आईं 500 से ज्यादा हुनर कुबेर ग्रामीण महिलाएं अपनी- अपनी कला का प्रदर्शन कर रही हैं। ग्रामीण मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज संस्थान पिछले 24 साल से इस सरस मेले के माध्यम से बड़े-बड़े शहरों में अपने उत्पादों की बिक्री के साथ मार्केटिंग का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कर रही है।

7 से 23 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेलें में फूड, कल्चर और कूज़ीन का बेहतरीन संगम देखने को मिल रहा है जिसमें एंट्री और कार पार्किंग बिल्कुल फ्री है।

error: Content is protected !!